Home Latest News & Updates राष्ट्रहित सर्वोपरिः बेंगलुरु के थोक कपड़ा व्यापारियों ने तुर्की और अज़रबैजान के साथ खत्म किया करार

राष्ट्रहित सर्वोपरिः बेंगलुरु के थोक कपड़ा व्यापारियों ने तुर्की और अज़रबैजान के साथ खत्म किया करार

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Bangalore Wholesale Textile Merchants Suspended Agreement with Türkiye and Azerbaijan

बीडब्ल्यूसीएमए (BWCMA) बेंगलुरु में लगभग तीन हजार थोक दुकानों का एक संघ है. दोनों देशों के साथ व्यापार करोड़ों रुपये में है. बहुत सारी कपड़ा सामग्री वहां से आती है और निर्यात भी की जाती है.

Bengaluru: राष्ट्रहित सर्वोपरि को ध्यान में रखते हुए बेंगलुरु के थोक कपड़ा व्यापारियों ने तुर्की और अज़रबैजान के साथ अपना व्यापार खत्म कर दिया है. बैंगलोर होलसेल क्लॉथ मर्चेंट्स एसोसिएशन (BWCMA) ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर पाकिस्तान के लिए हाल ही में उनके समर्थन का हवाला देते हुए तुर्की और अज़रबैजान से कपड़ों के सभी आयात और निर्यात को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया है. BWCMA ने इस संबंध में अपना सर्वसम्मति से निर्णय घोषित किया है. यह सामूहिक कार्रवाई नैतिक व्यावसायिक प्रथाओं, राष्ट्रीय भावना और हमारे व्यापार समुदाय के हितों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप की गई है. कपड़ा व्यापार क्षेत्र में जिम्मेदार हितधारकों के रूप में हमारा मानना ​​है कि जब आवश्यक हो तो सैद्धांतिक रुख अपनाना आवश्यक है.

BWCMA अध्यक्ष पिरगल ने कहा- सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय

BWCMA के अध्यक्ष प्रकाश पिरगल ने कहा कि हमारे सभी सदस्य इस बात पर सहमत हुए कि दोनों देशों से व्यापार खत्म कर देना चाहिए. तुर्की और अजरबैजान से कपड़ा वस्तुओं के सभी वर्तमान और भविष्य के आयात को रोकना, इन देशों को सभी चल रही या नियोजित निर्यात गतिविधियों को रोकना और मध्यस्थों या तीसरे पक्ष के देशों के माध्यम से किसी भी अप्रत्यक्ष व्यापार में शामिल होने से बचना, जिसमें तुर्की और अजरबैजान से उत्पन्न या वहां जाने वाले कपड़ा उत्पाद शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह संकल्प अगली सूचना तक लागू रहेगा और किसी भी संशोधन को एसोसिएशन के शासी निकाय के माध्यम से आधिकारिक रूप से सूचित किया जाएगा.

तीन हजार थोक दुकानों का संघ है BWCMA

बीडब्ल्यूसीएमए बेंगलुरु में लगभग तीन हजार थोक दुकानों का एक संघ है. इन देशों के साथ हमारा व्यापार करोड़ों रुपये में है. बहुत सारी कपड़ा सामग्री वहां से आती है और निर्यात भी की जाती है. पिरगल ने पीटीआई को बताया कि इन दोनों देशों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान का खुलकर समर्थन किया है. हम भारत सरकार के साथ खड़े हैं, देश पहले आता है. याद कीजिए जब तुर्की में भूकंप आया था, तो भारत ने वहां मानवीय आवश्यकताओं के लिए सबसे पहले मदद दी थी, लेकिन वे पाकिस्तान के साथ खड़े रहे. BWCMA ने सभी संबंधित अधिकारियों, व्यापार भागीदारों, रसद प्रदाताओं और संबंधित हितधारकों से अनुरोध किया है कि वे इस घोषणा पर ध्यान दें और व्यापार को निलंबित करने के निर्णय का पालन सुनिश्चित करने में अपने सदस्यों के साथ सहयोग करे.

ये भी पढ़ेंः शहबाज शरीफ ने कुबूला, भारत की मिसाइलों ने नूर खान एयरबेस की उड़ाई धज्जी, वीडियो वायरल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?