AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो अंतर्राष्ट्रीय मोर्चे पर पाकिस्तान की पोल किन मुद्दों के जरिए खोलेंगे.
Asaduddin Owaisi Slams Pakistan on Terrorism: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है. असदुद्दीन ओवैसी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया. बता दें कि ओवैसी केंद्र के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं और जब उनसे पूछा गया कि वो किन मुद्दों पर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बात करेंगे तो उन्होंने कई मुद्दे गिना दिए.
क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?
असदुद्दीन ओवैसी से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि आप क्या संदेश लेकर जाएंगे तो उन्होंने कहा, ” भारत सरकार का संदेश है कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का एक बहुत बड़ा शिकार भारत रहा है. पूरा विश्व देख रहा है कि कई सालों से हम पाकिस्तान के द्वारा समर्थित आतंकवाद का शिकार रहे हैं. जनरल जिया उल हक के जमाने और ऑपरेश ब्रास टैक्स के जमाने से ही ये तमाशा चल रहा है इसकी जानकारी दुनिया को देनी पड़ेगी.”
कंधार प्लेन हाईजैक का ओवैसी ने किया जिक्र
असदुद्दीन ओवैसी ने इंटरव्यू के दौरान कंधार प्लेन हाईजैक का भी जिक्र किया. ओवैसी बोले, “अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर कंधार प्लेन हाईजैक का जिक्र भी करना पड़ेगा जिसके तहत हमें जालिमों को छोड़ना पड़ा. इसके साथ ही 26/11 आतंकी हमला, पठानकोट, संसद पर हमला, जो पिछले साल वैष्णो देवी में सात टूरिस्टों को मार दिया गया था और अब जो जम्मू कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमला हुआ है इन सभी कायाराना आतंकी हमलों का भी जिक्र किया जाएगा.”
‘मानवता के लिए बने खतरा’
असदुद्दीन ओवैसी ने ये भी कहा, “पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद मौजूदा दौर में मानवता के लिए खतरा बन चुका है. इनके द्वारा आतंकवाद को पाला-पोसा जा रहा है और ये मुद्दे भी अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर उठाए जाएंगे. ये भी बताया जाएगा कि पाकिस्तान जो कहता है कि हम इस्लामिक देश हैं, ये पूरी तरह से बकवास है क्योंकि भारत में ही 20 करोड़ के करीब मुसलमान रहते हैं.”
विजय शाह पर कही ये बात
मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की कर्नल सोफिया कुरैशी पर की टिप्पणी पर भी ओवैसी ने नाराजगी जताते हुए प्रतिक्रिया दी. ओवैसी ने कहा, “कर्नल सोफिया कुरैशी हमारे देश की बहादुर बेटी हैं और उनके खिलाफ टिप्पणी करना शर्मनाक है. ये टिप्पणी पूरी तरह से धर्म के आधार पर नफरत फैलाने वाली है. बीजेपी को कड़ी कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह को जेल भेज देना चाहिए. इससे ये संदेश भी लोगों के सामने जाएगा कि भारत किसी भी तरह की सांप्रदायिकता को बर्दाश्त नहीं करता है.”
ये भी पढ़ें- शशि थरूर पर बवाल भरपूर! कांग्रेस बोली हमने तो नाम ही नहीं भेजा, लिस्ट में तो ये थे शामिल…