Bollywood Update: इस फैसले से जहां फिल्म की कास्टिंग प्रभावित हुई है, वहीं यह भी दिखाता है कि अब ये एक्ट्रेस इंडस्ट्री में अपने नए स्टेटस को मजबूती से स्थापित करने की दिशा में बढ़ रही हैं.
Bollywood Update: ‘स्त्री 2’ की जबरदस्त सफलता के बाद श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की सबसे डिमांडिंग एक्ट्रेसेज में से एक बन गई हैं. दुनियाभर में फिल्म की कमाई और उनकी परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें कई नए प्रोजेक्ट्स के लिए अप्रोच किया जा रहा है. हाल ही में उनका नाम एकता कपूर की एक हाई-कॉन्सेप्ट थ्रिलर फिल्म से जोड़ा गया था. लेकिन अब रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि श्रद्धा ने इस फिल्म से खुद को अलग कर लिया है. आइए जानते हैं क्या है इस फैसले के पीछे की असली वजह.
फीस को लेकर बिगड़ा मामला!
श्रद्धा कपूर ने ‘स्त्री 2’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद अपनी फीस बढ़ा दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने एकता कपूर की फिल्म के लिए 17 करोड़ रुपये और प्रॉफिट शेयर की मांग की थी. एकता कपूर को यह डील फाइनेंशियली भारी लगी और इसके बाद श्रद्धा ने प्रोजेक्ट से एग्जिट कर लिया. यही कारण है कि फिल्म में अब किसी और एक्ट्रेस को कास्ट करने की चर्चा शुरू हो चुकी है.
एकता कपूर और श्रद्धा के बीच नहीं बनी बात

एकता कपूर ने श्रद्धा की डिमांड को लेकर असहमति जताई. बताया जा रहा है कि एकता का मानना था कि श्रद्धा की फीस फिल्म के बजट को असंतुलित कर देगी. इसी फाइनेंशियल डेडलॉक की वजह से दोनों के बीच बातचीत आगे नहीं बढ़ पाई और श्रद्धा ने फिल्म छोड़ने का फैसला किया.
श्रद्धा की बढ़ती डिमांड और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
श्रद्धा कपूर इन दिनों काफी सोच-समझकर फिल्में साइन कर रही हैं. ‘स्त्री 2’ की 800 करोड़ की कमाई ने उन्हें एक बार फिर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार कर दिया है. जल्द ही वह एक नई फिल्म में ‘नागिन’ के रूप में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वह दिनेश विजन, भूषण कुमार और बोनी कपूर के साथ भी प्रोजेक्ट्स पर बातचीत कर रही हैं. ऐसे में यह साफ है कि श्रद्धा अब केवल स्क्रिप्ट ही नहीं, बल्कि मुनाफे और फीस को लेकर भी गंभीर हैं.
यह भी पढ़ें; Mission Impossible 8 Review: टॉम क्रूज के जबरदस्त एक्शन ने बटोरी लाइमलाइट, फैंस हुए दीवाने
