Home मनोरंजन टॉम क्रूज की फिल्म का भारत में बोलबाला, दर्शकों के सिर चढ़ी Mission Impossible की परवानगी

टॉम क्रूज की फिल्म का भारत में बोलबाला, दर्शकों के सिर चढ़ी Mission Impossible की परवानगी

by Jiya Kaushik
0 comment
Mission: Impossible-The Final Reckoning: ‘मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ ने सिर्फ दो दिन में ही भारत में 33 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. टॉम क्रूज की यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी हॉलीवुड ओपनिंग बन चुकी है.

Mission: Impossible-The Final Reckoning: ‘मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ ने सिर्फ दो दिन में ही भारत में 33 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. टॉम क्रूज की यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी हॉलीवुड ओपनिंग बन चुकी है.

Mission: Impossible-The Final Reckoning: टॉम क्रूज की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा दिया है. फिल्म को न सिर्फ दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है बल्कि इसने रिलीज के पहले दो ही दिनों में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. भारत में इस फिल्म ने दो दिन में कुल 33 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है और साल 2025 में रिलीज हुई सभी मार्वल फिल्मों से आगे निकल गई है. दर्शक इस फिल्म को भरपूर प्यार दे रहे हैं और यह साबित कर रहे हैं कि मिशन इम्पॉसिबल सीरीज का क्रेज आज भी जिंदा है.

भारत में दो दिन का शानदार कलेक्शन

17 मई को रिलीज हुई इस फिल्म को पहले दिन ही जबरदस्त शुरुआत मिली थी. बता दें, भारत में इस फिल्म का कलेक्शन पहले दिन 16.5 करोड़ रुपये रहा, वहीं दूसरे दिन भी फिल्म का क्रेज वैसा ही रहा जिसके चलते फिर से 16.5 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया. इस तरह फिल्म की कुल दो दिन की कमाई अब 33 करोड़ रुपये हो चुकी है. टॉम क्रूज की लोकप्रियता और फिल्म की तेज रफ्तार कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.

बॉलीवुड समेत मार्वल को पछाड़ा

इस फिल्म की शुरुआत इतनी दमदार रही कि इसने साल 2025 में रिलीज हुई सभी मार्वल फिल्मों की ओपनिंग को पीछे छोड़ दिया. कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड (Captain America: Brave New World) की ओपनिंग 4.2 करोड़ रुपये रही थी. इसी महीने रिलीज हुई थंडरबोल्ट्स (Thunderbolts) ने सिर्फ 3.8 करोड़ रुपये का ओपनिंग बिजनेस किया था. लेकिन टॉम क्रूज की इस फिल्म ने भारत में 16.5 करोड़ की ओपनिंग लेकर मार्वल की सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया.

सिर्फ हॉलीवुड ही नहीं, बल्कि टॉम ने बॉलीवुड को भी टक्कर दी है. यह फिल्म अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ से लेकर सनी देओल की ‘जाट’ तक सबको पछाड़ कर आगे बढ़ी. ‘केसरी चैप्टर 2’ ने 7.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, पर यह भी टॉम क्रूज की इस फिल्म के आगे घुटने टेक चुकी है. सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए ‘मिशन: इम्पॉसिबल 8’ ने दिखा दिया कि टॉम क्रूज का स्टारडम भारत में भी कितना मजबूत है.

क्या है फिल्म की कहानी

‘मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ इस मशहूर सीरीज की आठवीं और आखिरी किस्त है. यह 2023 में आई ‘डेड रेकनिंग पार्ट वन’ का सीधा सीक्वल है. कहानी में टॉम क्रूज यानी एथन हंट एक खतरनाक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सुपरफोर्स ‘द एंटिटी’ को पकड़ने के मिशन पर निकले हैं. यह मिशन न सिर्फ दुनिया के लिए खतरा बन चुका है, बल्कि एथन की ज़िंदगी का सबसे मुश्किल काम भी है. फिल्म में टॉम क्रूज के साथ हेले एटवेल, विंग रैम्स, साइमन पेग, हेनरी चेर्नी और एंजेला बैसेट जैसे कलाकारों ने भी बेहतरीन अभिनय किया है.

यह भी पढ़ें: Bollywood Update: फीस की वजह से बॉलीवुड की इस मशहूर एक्ट्रेस ने छोड़ दी एकता की सुपरहिट फिल्म!

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?