Shweta Tiwari Formal Collection: अगर आप ऑफिस के लिए परफेक्ट फॉर्मल वियर ढूंढ़ रही हैं तो श्वेता तिवारी के ये लुक्स ट्राई कर सकती हैं.
20 May, 2025
Shweta Tiwari Formal Collection: 44 साल की श्वेता तिवारी अपनी खूबसूरती और स्टाइल की वजह से लाखों लोगों की फेवरेट बन चुकी हैं. ऐसे में आप भी श्वेता तिवारी से स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं. आज आपके लिए उनके कुछ बेहतरीन फॉर्मल लुक्स लेकर आए हैं. अगर आप वर्किंग वुमन हैं तो ये लुक्स आपको जरूर ट्राई करने चाहिए. रोज़ ऑफिस जाने से लेकर किसी भी बिजनेस मीटिंग के लिए श्वेता तिवारी के ये 6 फॉर्मल सूट लुक परफेक्ट रहेंगे.

बॉस लुक
अगर आपको भी श्वेता तिवारी जैसा कूल बॉस लुक चाहिए तो फिर एक शॉर्ट कोट खरीद लें. श्वेता ने इस कोट को मैचिंग स्पेगेटी और व्हाइट ट्राउज़र के साथ पेयर किया.

सेमी फॉर्मल लुक
अगर आप प्रोपर फॉर्मल लुक नहीं चाहतीं तब आप श्वेता तिवारी जैसा सेमी फॉर्मल लुक भी कैरी कर सकती हैं. इस तरह का लुक आपको कूल बॉस दिखाएगा.

वेस्ट कोट विद ट्राउज़र
श्वेता तिवारी ने वेस्ट कोट और ट्राउज़र पहनकर फॉर्मल लुक कैरी किया. खुले बाल, लाइट मेकअप और गोल्डन कलर के ब्रेसलेट के साथ उन्होंने इस लुक को पूरा किया.
यह भी पढ़ेंः फारसी सलवार हुई पुरानी, अब चल रहा है सिगरेट पैंट का ट्रेंड; कुर्ती के साथ पहनकर आप भी लगेंगी स्टाइलिश

क्रॉप शर्ट लुक
फॉर्मल क्रॉफ शर्ट और मैचिंग ट्राउज़र पहनकर श्वेता तिवारी परफेक्ट बॉसी लुक दे रही हैं. आप भी जब इस तरह तैयार होकर ऑफिस जाएंगी तो कमाल लगेंगी.

स्कर्ट लुक
श्वेता तिवारी फॉर्मल वियर में बहुत ही बोल्ड लग रही हैं. उन्होंने रस्ट कलर की मिनी स्कर्ट को ट्यूब टॉप और मैचिंग शॉर्ट कोट के साथ कैरी किया.

प्रिंटेड शर्ट
प्रिंटेड शर्ट को श्वेता तिवारी ने ग्रीन कलर के हाई वेस्ट ट्राउज़र के साथ कैरी किया. खुले बाल, गोल्डन एक्सेसरीज और न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने इस फॉर्मल लुक को कम्पलीट किया.
यह भी पढ़ेंः गर्मियों के लिए बेस्ट हैं ये 7 लिपस्टिक कलर्स, लगाकर समर सीजन में मिलेगा सॉफ्ट और ग्लोइंग लुक
