Home खेल ICC टेस्ट और वनडे रैंकिंग में कौनसे प्लेयर हैं टॉप पर कायम? देखिए पूरी लिस्ट

ICC टेस्ट और वनडे रैंकिंग में कौनसे प्लेयर हैं टॉप पर कायम? देखिए पूरी लिस्ट

by Live Times
0 comment
आईसीसी टेस्ट और वनडे रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा है. इस खबर में आप अपडेटेड लिस्ट देख सकते हैं

आईसीसी टेस्ट और वनडे रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा है. इस खबर में आप अपडेटेड लिस्ट देख सकते हैं.

ICC Rankings of Test and ODI: भारत के संदर्भ में क्रिकेट के मायने बदल जाते हैं. यहां ये सिर्फ खेल नहीं रह जाता बल्कि जुनून और जोश का पर्याय बन जाता है. यहां प्लेयर्स को सिर्फ प्लेयर ही नहीं समझा जाता बल्कि उन्हें उससे कहीं ज्यादा दर्जा दिया जाता है. क्रिकेट फैंस के लिए अक्सर अपने चहेते खिलाड़ियों की रैंकिंग भी मायने रखती है और वो चाहते हैं कि उनके पसंदीदा प्लेयर हमेशा टॉप पर रहें. यहां हम क्रिकेट के हर फॉर्मेट यानी कि टेस्ट और वनडे में कौन से प्लेयर टॉप पर हैं आपको इसकी जानकारी देंगे.

सबसे पहले बात करते हैं क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट यानी कि टेस्ट क्रिकेट की. टेस्ट क्रिकेट को टी20 के जमाने में कुछ लोग बोर करने वाला भले कहते हों लेकिन आज भी इसमें क्रिकेट के चाहने वालों की जान बसती है.

टेस्ट में कौनसे प्लेयर हैं टॉप पर-

  • इंग्लैंड के जो रूट
  • इंग्लैंड के हैरी ब्रूक
  • न्यूजीलैंड के केन विलियमसन
  • भारत के यशस्वी जायसवाल
  • ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ
  • साउथ अफ्रीका के तेम्बा बवूमा
  • श्रीलंका के कमिंदु मेंडिस
  • ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड
  • भारत के ऋषभ पंत के साथ ही पाकिस्तान के सऊद शकील और ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा भी सेम प्वाइंट्स के साथ नौवें पायदान पर कायम हैं.

टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग-

  • भारत के जसप्रीत बुमराह
  • साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा
  • ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस
  • ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड
  • ऑस्ट्रेलिया के नेथन लियॉन
  • पाकिस्तान के नोमान अली
  • साउथ अफ्रीका के मार्को यान्सेन
  • न्यूजीलैंड के मैट हेनरी
  • श्रीलंका के पी जयसूर्या
  • भारत के रवींद्र जडेजा

ODI बल्लेबाजों की रैकिंग-

  • भारत के शुभमन गिल
  • पाकिस्तान के बाबर आजम
  • भारत के बाबर आजम
  • साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन
  • भारत के विराट कोहली
  • न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल
  • आयरलैंड के एचटी टैक्टर
  • भारत के श्रेयस अय्यर
  • श्रीलंका के असलांका
  • अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान

ODI गेंदबाजों की रैकिंग-

  • श्रीलंका के महीश थीक्षणा
  • भारत के कुलदीप यादव
  • साउथ अफ्रीका के केशव महाराज
  • नामीबिया के बीएम स्कॉल्ट्ज
  • अफगानिस्तान के राशिद खान
  • न्यूजीलैंड के मिशेल सैंटनर
  • वेस्टइंडीज के जी मोदी
  • न्यूजीलैंड के मैट हेनरी
  • भारत के रवींद्र जडेजा
  • ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल प्लेयर्स की परफॉर्मेंस के आधार पर ही ये रैंकिंग जारी करती है. कई ऐसे खिलाड़ी भी हुए हैं जो लंबे समय से ICC रैंकिंग में टॉप पर कायम रहे हैं. जाहिर तौर पर भारतीय खिलाड़ियों को टॉप पर देखकर इंडियन फैंस को काफी खुशी हो रही होगी. हालांंकि, ये आंकड़े हालिया हैं और जल्द ही नई रैंकिग लिस्ट जारी होगी.

ये भी पढ़ें- IPL: अभिषेक शर्मा से ग्राउंड पर भिड़ना पड़ा भारी, दिग्वेश राठी पर चली BCCI की लाठी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?