IPL 2025 : आईपीएल में कई विदेश खिलाड़ी स्वदेश इसलिए चले गए क्योंकि उनको अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलनी थी. इसी बीच मुंबई के तीन प्लेयर्स भी अपने देश चले गए और इसकी वजह से तीन प्लेयर्स को रिटेन किया गया है.
IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) दोबारा स्टार्ट होने के बाद से टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. साथ ही फ्रेंचाइजी में बदलाव इसलिए भी देखने को मिल रहा है क्योंकि भारत-पाक संघर्ष के दौरान जब कई विदेशी खिलाड़ी स्वदेश लौट गए तो उन्होंने वापस आने से मना कर दिया. जिसके चलते टीम ने अपने एक-दो खिलाड़ियों में बदलाव किया. इसी कड़ी में मुंबई इंडियंस ने अपने स्क्वाड में बड़ा बदलाव किया है. टीम ने तीन प्लेयर को रिप्लेसमेंट के लिए साइन किया है और इस लिस्ट में इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज-विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) भी शामिल हैं.
तीन खिलाड़ियों ने आईपीएल छोड़ा
मामला यह है कि भारत-पाक संघर्ष के दौरान कई विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट गए थे और वहां पर उन्हें रुकना पड़ा क्योंकि अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलने के ऊपर दबाव बन गया. मुंबई इंडियंस के तीन प्लेयर्स को सीजन के बीच में अपने देश लौटना पड़ा और इसमें रेयान रिकेल्टन, विल जैक्स और कॉर्बिन बॉश हैं. विल जैक्स और रेयान टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे थे और उनका जाना मुंबई के लिए भारी झटका है. हालांकि, अब टीम ने इनकी तीन नए खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया है.
यह भी पढ़ें- ‘कोहली को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए…’ पूर्व क्रिकेटर ने की मोदी सरकार से विशेष मांग
मुंबई में शानदार खिलाड़ी हुए शामिल
मुंबई इंडियंस ने विल जैक्स की जगह जॉनी बेयरस्टो, कॉर्बिन बॉश की जगह चरित असलंका और रेयान रिकेल्टन की जगह रिचर्ड ग्लीसन को शामिल किया गया है. बता दें कि आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने जॉनी बेयरस्टो को 5.25 करोड़ में साइन किया है. रिचर्ड ग्लीसन को 1 करोड़ दिया गया और कॉर्बिन बॉश को करीब 75 लाख रुपये दिए गए हैं. अगर मुंबई इंडियंस क्वालिफाई करती है तो ये तीनों प्लेयर प्ले ऑफ में शामिल रहेंगे.
बता दें कि मुंबई इंडियंस इस वक्त प्ले ऑफ की रेस में मजबूती के साथ बनी हुई है और अगर वह एक भी मुकाबला हार जाती है और दिल्ली कैपिटल्स अपने दोनों मुकाबले जीत लेती है तो मुंबई इस बाहर हो जाएगी. लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए लगता है कि मुंबई आसानी से प्ले ऑफ कर जाएगी. टीम ने 12 मुकाबले खेले हैं और जिसमें सात में जीत दर्ज की है अगर टीम दो में से एक मुकाबला जीत जाती है तो आसानी से प्ले ऑफ की लिस्ट में शामिल हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- Preity Zinta ने वैभव सूर्यवंशी से मुलाकात पर निकाली भड़ास, कही ये बात!
