Home खेल IPL 2025 में आया नया मोड़…BCCI के इस फैसले से रूठी KKR, क्या हो सकता है प्लेऑफ की रेस में बदलाव?

IPL 2025 में आया नया मोड़…BCCI के इस फैसले से रूठी KKR, क्या हो सकता है प्लेऑफ की रेस में बदलाव?

by Jiya Kaushik
0 comment
IPL 2025: जल्द खत्म होने जा रहा आईपीएल सीजन 18 इस साल बहुत ही इंट्रेस्टिंग रहा. चाहे वो मैच हो या प्लेयर्स की आपसी नोक-झोक. ये सीजन वाकई फैंस के दिल पर छाप छोड़ने वाला है.

IPL 2025: जल्द खत्म होने जा रहा आईपीएल सीजन 18 इस साल बहुत ही इंट्रेस्टिंग रहा. चाहे वो मैच हो या प्लेयर्स की आपसी नोक-झोक. ये सीजन वाकई फैंस के दिल पर छाप छोड़ने वाला है. अब BCCI ने इस आईपीएल में एक और बदलाव किया है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 के अंतिम चरण में बारिश के बढ़ते खतरे को देखते हुए बीसीसीआई ने मैच ड्यूरेशन से जुड़े नियमों में बदलाव किया है. बचे हुए नौ लीग मैचों के लिए बोर्ड ने प्लेइंग कंडीशन में संशोधन करते हुए प्रत्येक मैच को पूरा करने के लिए अतिरिक्त 60 मिनट का समय देने का निर्णय लिया है. यह बदलाव मंगलवार को हुए सीएसके बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबले से लागू हुआ है.

हालांकि, इस फैसले से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) नाराज है. टीम का कहना है कि अगर यह नियम पहले लागू होता, तो 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ उनका मुकाबला रद्द नहीं होता और उन्हें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर नहीं होना पड़ता.

KKR ने उठाए सवाल, BCCI को लिखा पत्र

KKR Player List in IPL 2025 (Playing XI) With Purchase Price - Pratidin TV  - Breaking News & Latest Update

केकेआर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसूर ने बीसीसीआई को एक आधिकारिक पत्र लिखकर इस फैसले के समय पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जब आईपीएल 17 मई को फिर से शुरू हुआ और पहला मैच केकेआर बनाम आरसीबी था, तभी से बारिश का पूर्वानुमान था. बावजूद इसके तब अतिरिक्त समय की व्यवस्था क्यों नहीं की गई. उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस तरह के बदलाव यदि आवश्यक भी हों, तो उन्हें अधिक पारदर्शिता और स्थिरता के साथ लागू किया जाना चाहिए.

बारिश की वजह से टूटी KKR की उम्मीद

17 मई को बेंगलुरु में हुए आरसीबी बनाम केकेआर मुकाबले के दौरान एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. मैच की शुरुआत निर्धारित समय रात 7:30 बजे से होनी थी, लेकिन लगातार बूंदाबांदी के चलते ओवरों में कटौती शुरू हुई. रात 10:26 बजे, कट-ऑफ समय से ठीक पहले, मैच रद्द कर दिया गया और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला. इससे केकेआर की प्लेऑफ की उम्मीदें समाप्त हो गईं. यदि केकेआर यह मैच जीतती, तो उसकी स्थिति काफी मजबूत हो सकती थी.

BCCI ने दिया स्पष्टीकरण

बीसीसीआई के मुख्य परिचालन अधिकारी हेमंग अमीन ने सभी फ्रेंचाइज़ियों को भेजे गए ईमेल में कहा कि यह निर्णय मानसून के जल्दी आने के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए लिया गया. उन्होंने कहा कि अगले मैचों को पूरा करवाने के लिए अतिरिक्त समय देना जरूरी था क्योंकि बारिश का असर और भी मुकाबलों को प्रभावित कर सकता है.

IPL की स्थगित शुरुआत और विराट ट्रिब्यूट

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण आईपीएल 2025 को 8 मई को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था, और फिर 17 मई से इसे दोबारा शुरू किया गया. बेंगलुरु में हुए पहले मैच में विराट कोहली को ट्रिब्यूट देने के लिए दर्शक सफेद जर्सी में पहुंचे थे, लेकिन बारिश ने सारा रंग फीका कर दिया.

कौनसी टीम हुई बहार, किसकी हुई नैया पार

आईपीएल 2025 की प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली टीमें हैं चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स. वहीं गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: इतिहास में अपने सबसे बुरे दौर से गुजरी चेन्नई! धोनी का आया बड़ा बयान, कहा- हम फिर से तैयारी में जुटे

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?