Drone Attack at Moscow Airport : पाकिस्तान और पीओके में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. अब सरकार का प्रतिनिधिमंडल दूसरे देशों की यात्रा पर पहुंचा है.
Drone Attack at Moscow Airport : ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद भारतीय सांसदों का डेलिगेशन विदेशी दौरे पर निकल चुका है. इसी बीच एक प्रतिनिधिमंडल DMK सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में मास्को पहुंचा है और इसी बीच यहां से एक हैरान कर देने वाली खबर भी सामने आई. बताया जा रहा है कि भारतीय सांसदों का प्रतिनिधिमंडल का प्लेन ड्रोन की चपेट में आने से बच गया और इसी परिस्थिति को देखते हुए विमान को काफी देर हवा में चक्कर लगाना पड़ता. लेकिन बाद में विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद अंतरराष्ट्रीय संपर्क अभियान के तहत भेजा गया है.

45 मिनट तक हवा में रहा विमान
लोकसभा सांसद कनिमोझी के करीबी सूत्रों ने बताया कि विमान को बीच हवा में चक्कर लगाना पड़ा. सूत्रों के हवाले से मिली सूचना के मुताबिक, विमान हवा में करीब 45 मिनट तक चक्कर लगाता रहा और इस कारण काफी समय व्यर्थ भी हो गया. विमान की डोमोडेडोवो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग होने के बाद भारतीय राजदूत विनय कुमार और अन्य अधिकारियों ने कनिमोझी के नेतृत्व वाले डेलिगेशन का स्वागत किया. बता दें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप के साथ वार्ता के दौरान कहा था कि जब भी कोई दूसरे देश का प्रतिनिधिमंडल रूस में आता है तभी यूक्रेन अपने ड्रोन से मास्को पर हमला करने की कोशिश करता है.

लोगों को डर लगता है रूस आने में…
पुतिन का मानना है कि यूक्रेन जानबूझकर ऐसा करता है ताकि रूस के दूसरे देशों के साथ संबंध टूट जाए. लोगों को अब रूस में आने का डर लगने लगा है. फिलहाल के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल के पहुंचने पहले जो ड्रोन से हमला किया गया था उसको लेकर जवाब नहीं दिया है. वहां के एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ड्रोन के हमलों के डर की वजह से मास्को में तीन एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. आपको बताते चलें कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल रूस का दौरा करने के बाद स्लोवेनिया, स्पेन, ग्रीस और लातविया की यात्रा पर निकल जाएगा. इसी बीच कनिमोझी ने कहा कि रूस भारत का रणनीतिक साझेदार है. उन्होंने आगे कहा कि हम हमेशा कूटनीतिक मुद्दों और व्यापार मामले में मिलकर काम करते रहे हैं.
यह भी पढ़ें- क्या रोम में होगी ईरान-US के बीच सुलह? परमाणु ऊर्जा संवर्धन पर होगी पांचवें दौर की वार्ता
