रिलायंस ने पिछले 40 साल में इस क्षेत्र में करीब 30 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है. हम 75 हजार करोड़ रुपये के लक्ष्य के साथ अगले पांच वर्ष में निवेश को दोगुना कर देंगे.
Manipur: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को कहा कि उनका समूह पूर्वोत्तर राज्यों के विकास के लिए 75 हजार करोड़ का निवेश करेगा. स्वास्थ्य के क्षेत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज मणिपुर में 150 बिस्तर वाला कैंसर अस्पताल स्थापित करेगा, जिससे यहां के लोगों को बेहतर चुकित्सा सुविधा मिल सके. इसके अलावा 350 बायोगैस संयंत्र की स्थापना,दूरसंचार सेवाओं, खुदरा कारोबार और स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं के विस्तार पर भी निवेश करेगा. अंबानी शुक्रवार को मणिपुर में आयोजित ‘राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टर्स समिट’ में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि उनका समूह क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाले घरेलू उपभोग के उत्पादों के लिए कारखानों में निवेश करेगा और मणिपुर में 150 बिस्तर वाला कैंसर अस्पताल स्थापित करेगा.
25 लाख से अधिक पैदा होंगे रोजगार के अवसर
उन्होंने कहा कि रिलायंस ने पिछले 40 साल में इस क्षेत्र में करीब 30 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है. हम 75 हजार करोड़ रुपये के लक्ष्य के साथ अगले पांच वर्ष में निवेश को दोगुना कर देंगे. अंबानी ने कहा कि इससे 25 लाख से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे. मुकेश अंबानी ने कहा कि वे अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के मुख्यमंत्रियों के साथ छह प्रतिबद्धताएं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम इस साल इस संख्या को दोगुना कर देंगे. जियो की प्राथमिकता आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की क्रांतिकारी शक्ति को सभी स्कूल, अस्पताल, उद्यम और घर तक पहुंचाना होगी.

खुदरा किसानों की बढ़ेगी आयः अंबानी
अंबानी ने कहा कि प्रतिभा को प्रौद्योगिकी और क्षमता का संपर्क मिलने से हमारा पूर्वोत्तर क्षेत्र आगे बढ़ेगा. अंबानी ने कहा कि खुदरा किसानों की आय बढ़ाने का काम रिलायंस कंपनी करेगी. उन्होंने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में रिलायंस पूर्वोत्तर में सौर ऊर्जा के उत्पादन को व्यापक स्तर पर पहुंचाने पर विचार करेगी.
बायोगैस संयंत्र स्थापित कर भूमि को बनाएंगे उपजाऊ
उन्होंने कहा कि कचरे को संपदा में बदलने के दृष्टिकोण के अनुरूप रिलायंस 350 इंटीग्रेड्ट कंपप्रेशड बायोगैस संयंत्र स्थापित कर क्षेत्र की विशाल बंजर भूमि को संपदा भूमि में तब्दील कर देगा. यह जैविक कचरे को गैस में बदल देगा, जिसका इस्तेमाल परिवहन में सीएनजी की तरह और उद्योगों में ईंधन और रसोई में खाना पकाने के लिए किया जा सकता है.अंबानी ने कहा कि समूह की परोपकारी शाखा रिलायंस फाउंडेशन पूर्वोत्तर में कैंसर की सर्वोत्तम देखभाल उपलब्ध कराएगी.
ओलंपिक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करेगा रिलायंस फाउंडेशन
उन्होंने कहा कि गुवाहाटी में हमने एक उन्नत मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च लेबोरेटरी बनाई है. हम पूर्वोत्तर को एक स्वास्थ्य सेवा केंद्र और अनुसंधान केंद्र बनाने के लिए तत्पर हैं. अंबानी ने कहा कि पूर्वोत्तर अलग-अलग खेलों में विश्व स्तरीय प्रतिभाओं का खजाना है. रिलायंस फाउंडेशन सभी आठ राज्यों के साथ मिलकर ओलंपिक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करेगा, जो भविष्य में हमारे युवाओं को ओलंपिक में पदक विजेता बनने के लिए तैयार करेगा.
पूर्वोत्तर राज्यों से दुनिया देखेगी भारत की प्रगति
उन्होंने कहा कि रिलायंस के लिए ऐसे क्षेत्र के सपनों को पूरा करना सौभाग्य की बात है जिसकी आर्थिक वृद्धि दर सबसे तेज है और जिसकी आबादी भारत में सबसे युवा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए उन्होंने कहा कि आपने कुछ अविश्वसनीय और अकल्पनीय हासिल किया है. आप पूर्वोत्तर को हाशिये से उठाकर भारत के विकास मानचित्र के केंद्र में ले आए हैं. इसे आपने हाशिये से भारत की प्रमुख विकास गाथा का हिस्सा बनाया. अंबानी ने कहा कि पूर्वोत्तर को एक प्रेरणादायी मॉडल बनाने के लिए काम करेंगे, ताकि हम बाकी दुनिया को दिखा सकें कि हम कैसे प्रगति कर सकते हैं. कैसे विकास कर धरती मां का ख्याल रख सकते हैं. कैसे लक्ष्मी माता हर घर तक पहुंच सकती है और कैसे भारत माता वास्तव में अपने सभी बच्चों को अपने असीम प्रेम से गले लगाती हैं.
ये भी पढ़ेंः मास्को पहुंचने से पहले हुआ ड्रोन अटैक! कनिमोझी का नेतृत्व वाला डेलिगेशन हवा में लगाता रहा चक्कर
