Home Lifestyle पाकिस्तानी पहनावे जो भारत में भी हैं सुपरहिट, शरारा से पठानी सूट तक, क्या आपने भी ट्राई किए हैं ये स्टाइल?

पाकिस्तानी पहनावे जो भारत में भी हैं सुपरहिट, शरारा से पठानी सूट तक, क्या आपने भी ट्राई किए हैं ये स्टाइल?

by Jiya Kaushik
0 comment
Pakistani Suits: अगर आपने अभी तक इन पाकिस्तानी इंस्पायर्ड आउटफिट्स को ट्राय नहीं किया है, तो अगली बार किसी फेस्टिव या वेडिंग फंक्शन के लिए इन्हें अपनी लिस्ट में जरूर जोड़ें!

Pakistani Suits: अगर आपने अभी तक इन पाकिस्तानी इंस्पायर्ड आउटफिट्स को ट्राय नहीं किया है, तो अगली बार किसी फेस्टिव या वेडिंग फंक्शन के लिए इन्हें अपनी लिस्ट में जरूर जोड़ें!

Pakistani Suits: भारत और पाकिस्तान के रिश्ते चाहे जैसे भी रहे हों, लेकिन फैशन की दुनिया में दोनों मुल्कों की साझा विरासत साफ झलकती है. खासतौर पर जब बात हो ट्रेडिशनल वियर की, तो पाकिस्तान के कई ऐसे स्टाइल्स हैं जो भारत में भी उतने ही पॉपुलर हैं.पाकिस्तानी फैशन सिर्फ सीमाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि उसने इंडियन एथनिक वियर को भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. चाहे वो स्टाइलिश शरारा हो या एलिगेंट कुर्ता, भारत के युवाओं और फैशन प्रेमियों ने इन ट्रेंड्स को खुले दिल से अपनाया है.

सलवार-कमीज

सलवार-कमीज हर लड़की की पहली पसंद होती है. ये पाकिस्तान की सबसे आम पारंपरिक पोशाक मानी जाती है, लेकिन इसका जलवा भारत में भी कम नहीं है. खासकर उत्तर भारत जैसे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में ये आउटफिट्स हर उम्र की महिलाओं की वॉर्डरोब का हिस्सा हैं. पाकिस्तानी लॉन्ग कुर्ते, चिकनकारी, मिरर वर्क और टाइट सलवार के ट्रेंड ने इंडियन एथनिक फैशन को भी नया टच दिया है.

शरारा और गरारा

शरारा और गरारा सिर्फ पाकिस्तानी दुल्हनों की पसंद नहीं, बल्कि भारत की कई फैशन-फॉरवर्ड लड़कियों की भी फेवरेट चॉइस हैं.
शादी-ब्याह, निकाह या सगाई जैसे फंक्शन्स में इन आउटफिट्स की ग्रेस और फ्लेयर हर किसी का ध्यान खींचते हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी इन लिबासों को स्टाइल करती नजर आती हैं, जिससे ये और भी ट्रेंडी बन गए हैं.

पाकिस्तानी दुपट्टे

नेट, ऑर्गेंजा या क्रेप पर भारी कढ़ाई वाले पाकिस्तानी दुपट्टे भारत में बहुत मशहूर हैं. लड़कियां इन दुपट्टों को सिंपल सूट्स के साथ पेयर करती हैं जिससे लुक बन जाता है रॉयल और एलिगेंट. यह ट्रेंड खासकर कॉलेज गोइंग गर्ल्स और यंग प्रोफेशनल्स के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है.

ट्रेडिशनल एंब्रॉयडरी

पाकिस्तान की मिरर वर्क, सिंधी कढ़ाई और कश्मीरी टच जैसी एंब्रॉयडरी न केवल वहां की पहचान हैं, बल्कि भारतीय डिजाइनरों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत हैं. इन खूबसूरत डिज़ाइनों का असर आपको भारत के लोकल मार्केट से लेकर डिज़ाइनर बुटीक तक हर जगह देखने को मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें: शादी के इस सीजन में छा जाना है? तो ट्राय करें साड़ियों की ये 7 रॉयल और ट्रेंडी वैरायटीज

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?