प्रधानमंत्री गांधीनगर भी जाएंगे और 27 मई को सुबह करीब 11 बजे गुजरात शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ के समारोह में भाग लेंगे.
New Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 और 27 मई को गुजरात का दौरा करेंगे. मोदी दाहोद में लोकोमोटिव प्लांट राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके अलावा इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को हरी झंडी भी दिखाएंगे. इसके बाद वे दाहोद में करीब 24 हजार करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. वे एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी भुज में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. जिसकी कुल लागत 53,400 करोड़ रुपये से अधिक की है.
गुजरात शहरी विकास समारोह में लेंगे भाग
प्रधानमंत्री गांधीनगर भी जाएंगे और 27 मई को सुबह करीब 11 बजे गुजरात शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ के समारोह में भाग लेंगे. इस अवसर पर वे उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे. प्रधानमंत्री दाहोद में भारतीय रेलवे के लोकोमोटिव विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन करेंगे. इस संयंत्र में घरेलू उद्देश्यों और निर्यात के लिए 9 हजार एचपी के इलेक्ट्रिक इंजनों का निर्माण किया जाएगा. श्री मोदी संयंत्र से निर्मित पहले इलेक्ट्रिक इंजन को भी हरी झंडी दिखाएंगे. ये इंजन पुनर्योजी ब्रेकिंग सिस्टम से लैस होंगे और इन्हें ऊर्जा की खपत को कम करने के लिए डिजाइन किया जा रहा है, जो पर्यावरणीय स्थिरता में योगदान देता है.
वेरावल और अहमदाबाद के बीच वंदे भारत एक्स. को दिखाएंगे हरी झंडी
इसके बाद प्रधानमंत्री दाहोद में 24 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत की कई विकास परियोजनाओं की सौगैत देंगे. वह वलसाड और दाहोद स्टेशनों के बीच एक्सप्रेस ट्रेन व वेरावल और अहमदाबाद के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री आमान परिवर्तित कटोसन-कलोल खंड का भी उद्घाटन करेंगे और इस पर एक मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा पीएम मोदी भुज में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. जिसकी कुल लागत 53,400 करोड़ रुपये से अधिक की है. इनमें कांडला बंदरगाह की परियोजनाएं और गुजरात सरकार की कई सड़क,जल और सौर परियोजनाएं भी शामिल हैं.
राज्य स्वच्छ वायु कार्यक्रम का भी होगा शुभारंभ
गुजरात में “शहरी विकास वर्ष 2005” तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई प्रमुख पहल थी. इसका उद्देश्य योजनाबद्ध बुनियादी ढांचे, बेहतर शासन और शहरी निवासियों के लिए बेहतर जीवन स्तर के माध्यम से गुजरात के शहरी परिदृश्य का कायाकल्प करना था. “शहरी विकास वर्ष 2005” के 20 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री गांधीनगर में शहरी विकास वर्ष 2025 गुजरात की शहरी विकास योजना और राज्य स्वच्छ वायु कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. श्री मोदी पीएमएवाई के तहत 22 हजार से अधिक आवास इकाइयों को भी समर्पित करेंगे. वे गुजरात में शहरी स्थानीय निकायों के विकास के लिए 3,300 करोड़ रुपये की धनराशि भी जारी करेंगे.
ये भी पढ़ेंः ‘हर राज्य का विकास बनाएगा भारत को विकसित राष्ट्र’, नीति आयोग की बैठक में बोले PM मोदी
