Russo-Ukrainian War: यूक्रेन और रूस के बीच में जारी युद्ध को लेकर एक तरफ जहां शांति को लेकर बातचीत हो रही है तो दूसरी तरफ लगातार हमला किया जा रहा है. इसी बीच यूक्रेन में 7 लोगों की मौत हो गई.
Russo-Ukrainian War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध तीन साल हो गए हैं और अभी तक युद्ध विराम नहीं हुआ है. युद्ध के दौरान यूक्रेन की हालात यमन की तरह हो गई है. इसी बीच खबर सामने आई है कि यूक्रेन को निशाना बनाकर रूस ने ड्रोन और मिसाइल से हमले किए हैं और इस घटना में करीब 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. यह हमला उस वक्त हुआ है जब यूक्रेन और रूस के बीच नियोजित तरह से कैदियों की अदला-बदली हुई है. बता दें कि इस महीने की शुरुआत में इस्तांबुल में हुई दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता में एक नतीजे दोनों देश पहुंच गए थे कि हम कैदियों का आदान-प्रदान कर देंगे. लेकिन अभी तक युद्ध विराम पर दोनों का देशों का प्रतनिधिमंडल किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सका है.
390 नागरिकों और लड़ाकों को रिहा किया
इसी बीच कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको ने कहा कि रविवार की सुबह करीब 3 बजे तक राजधानी में करीब 10 लोग घायल हैं. इसके तुरंत बाद यूक्रेन आपातकालीन सेवा ने कहा कि कीव क्षेत्र में चार लोग मारे गए और 16 घायल हुए जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. क्लिट्सको ने कहा कि होलोसिव्स्की जिले में एक छात्र छात्रावास पर ड्रोन से हमला किया गया है और इसके इमारत की एक दीवार में भयंकर आग लग गई. वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और रूसी के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को दोनों पक्षों ने 307 सैनिकों वापस लाया गया है. दूसरी तरफ एक दिन पहले दोनों पक्षों ने कुल 390 लड़ाकों और नागरिकों को रिहा किया था.
1 हजार युद्धबंदियों को छुड़ाने पर सहमति बनी
इसके अलावा अभी दोनों पक्षों के बीच में अभी बंदियों की अदला-बदली हो सकती है और यह तीन सालों से चल रहे युद्ध के बीच में सबसे बड़ी उपलब्धियां हो सकती हैं. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उम्मीद है कि आदान-प्रदान जारी रहेगा और अभी फिलहाल के लिए मंत्रालय ने विस्तार से जानकारी साझा करने से मना कर दिया. बता दें कि दोनों के बीच में बंदियों का आदान-प्रदान किया जा रहा है कि लेकिन अभी हमला जारी है. लोगों को अपनी रक्षा करने के लिए कई दफा मेट्रो स्टेशन में घुसना पड़ता है. रूसी ड्रोन और मिसाइलों ने रात भर यूक्रेनी राजधानी को निशाना बनाया था. इस महीने की शुरुआत में इस्तांबुल में पहली बार दोनों पक्षों के बीच में शांति वार्ता के लिए आमने-सामने आए थे. जहां पर रूस-यूक्रेन के बीच में इस बात पर सहमति बनी थी कि 1 हजार युद्धबंदियों और नागरिक बंदियों में हुई वार्ता में अदला-बदला की जा सकती है.
यह भी पढ़ें- मोहम्मद यूनुस ने सेना और BNP को चेतावनी देते हुए कहा- “सरकार के काम में बाधा हुई तो लेंगे सख्त निर्णय”
