Gaza War : हमास और इजराइल के बीच युद्ध जारी होने की वजह से गाजा पूरी तरह से तबाह हो गया है और करीब 53 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. साथ ही ऑपरेशन जारी होने की वजह से हर दिन कई लोगों की मौत हो गई है.
Gaza War : हमास और इजराइल के बीच युद्ध विराम किसी खास समझौते पर नहीं पहुंचने के बीच इजराइली सेना गाजा पट्टी में लगातार हवाई हमले कर रही है. इसी बीच उत्तरी गाजा में इजराइली हमलों में करीब 40 लोग मारे गए हैं. इसके अलावा शिफा अस्पताल के मुताबिक, सोमवार को एक घर पर हुए हमले में एक ही परिवार के 15 लोग मारे गए हैं जिनमें करीब पांच महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले कहा था कि गाजा शहर में एक स्कूल में शरण के लिए गए व्यक्ति पर हमला करने के लिए कम से कम 25 लोग मार दिए गए.
55 लोग भी हुए घायल
वहीं, आपातकालीन सेवा के प्रमुख फहमी अवद (Fahmi Awad) ने बताया कि उत्तरी गाजा में स्कूल पर किए हमले में करीब 55 लोग घायल भी हो गए हैं. स्कूल पर तीन बार हमला किया गया है और यह हमला उस दौरान किया गया जब सब लोग नींद में थे. इस दौरान उन लोगों के सामान में भी आग लग गई. बता दें कि हमास से मार्च में युद्धविराम का एलान होने के बाद भी इसराइल ने एक बार फिर से हमले शुरू कर दिए थे. इसराइल ने स्पष्ट कर दिया है वह गाजा पर पूर्ण रूप से कब्जा और हमास पर को पूरी तरह से खत्म करने तक हमले जारी रखेगा. इसके अलाव वह तब तक भी हमले जारी रखेगा जब तक 7 अक्टूबर, 2023 में हमास की तरफ से इजराइल पर हमला करने के बाद जिन 58 लोगों को बंधक बनाया गया है उन्हें छोड़ नहीं देता है. आपको बताते चलें कि इस में करीब अब एक तिहाई लोग ही शायद जीवित बचे हो.
क्या बोली इजराइली सेना?
हमले को लेकर इजराइली सेना ने कहा कि स्कूल के अंदर एक उग्रवादी कमांड और नियंत्रण केंद्र को निशाना बनाया गया है. उन्होंने आगे कहा कि इस स्कूल का इस्तेमाल हमास के आतंकी सिर्फ और सिर्फ सूचना प्राप्त करने के लिए करते थे. इजराइल ने आम नागरिकों की मौतों का जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ हमास को ठहराया है, क्योंकि वह आवासीय एरिया में अपना काम करता है. वहीं, गाजा शहर के शिफा अस्पताल में जानकारी दी कि एक घर में अलग-अलग हमलों में एक ही परिवार के करीब 15 लोगों की मौत हो गई जिसमें करीब पांच महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं. बता दें कि हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर, 2023 को इजराइल के करीब 1200 लोगों की हत्या कर दी थी जिसमें ज्यादा आम नागरिक शामिल थे.
यह भी पढ़ें- Bangladesh Politics: बांग्लादेश की सियासत में हलचल, मोहम्मद यूनुस ने खुद तय की पद छोड़ने की तारीख
