Sargun Mehta Saree Look : आज हम आपके लिए सरगुन मेहता के साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं जो आप गर्मियों में कैरी कर सकती हैं और अपने आप को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं.
Sargun Mehta Saree Look : सरगुन मेहता को हर कोई जनता है. वह न केवल अपनी एक्टिंग से बल्कि अपनी ड्रेस सेंस से भी लोगों को अपना दीवाना बना देती हैं. उनके साड़ी लुक्स पर तो हर किसी की नजर टिक जाती है. ऐसे में आज हम आपके लिए उनके साड़ी के कलेक्शन लेकर आए हैं जो गर्मियों के लिए भी एक अच्छा ऑप्शन है.
कॉटन साड़ी

गर्मियों में स्टाइलिश दिखने के साथ कंफर्ट भी चाहिए तो कॉटन की साड़ियां बेहद क्लासी होती हैं. एक्ट्रेस सरगुन मेहता ने इस व्हाइट और रेड कलर के साड़ी में बेहद शानदार लग रही हैं.
साटन साड़ी

इस व्हाइट कलर के साटन साड़ी में एक्ट्रेस फ्रेश लुक दे रही है. ऐसी साड़ियां गर्मियों के लिए एक अच्छा ऑप्शन होता है. अपने इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने मिनिमल ज्वेलरी कैरी की है.
यह भी पढ़ें: Shivangi Joshi Suit Look For Summers : यंग गर्ल्स को ऑफिस में दिखाना है जलवा तो ये सूट लुक हैं बेहद खास
सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ी गर्मियों के लिए वैसे तो बहुत हैवी होती है लेकिन सरगुन की ये सिल्क साड़ी समर्स के लिए भी एक अच्छा विक्लप है. इसके साथ एक्ट्रेस ने स्टैपलेस ब्लाउज पहना है जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है.
एम्ब्रॉयडरी साड़ी

क्रीम कलर की एम्ब्रॉयडरी साड़ी में सरगुन बहुत खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. इस तरह की साड़ी हर ओकेजन के लिए पफेक्ट होते हैं. उन्होंने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए सिर्फ इयररिंग पहनी है.
यह भी पढ़ें: Surbhi Chandna Blouse : Surbhi Chandna के ये ब्लाउज डिजाइन आपके इंडियन वियर में लगाएंगे हॉटनेस का तड़का
