Fancy Cigarette Pant Designs: अगर आपको भी नए डिजाइन के सूट पहनना पसंद है तो फिर एक बार इन सिगरेट पैंट्स पर भी नजर डाल लें.
28 May, 2025
Fancy Cigarette Pant Designs: अगर आप उन लड़कियों में से हैं जो सूट के साथ हर बार एक ही तरह के प्लाजो सिलवा लेती हैं तो पहले इन सिगरेट पैंट्स पर गौर कर लें. बार बार एक ही तरह के सूट सेट पहनना काफी बोरिंग हो जाता है. ऐसे में अब आप अपने कुर्ते के साथ सिगरेट पैंट्स सिलवा सकती हैं. वैसे भी सिगरेट पैंट्स काफी ट्रेंड में हैं. ये आपके कुर्ते या सूट को क्लासी और डिजाइनर लुक देते हैं.

डिजाइनर पैंट
अपनी कॉटन कुर्ती के साथ आप इस तरह की डिजाइनर सिगरेट पैंट्स काफी अच्छी लगेंगी. इस तरह के कुर्ता सेट को आप डेली वियर के लिए भी यूज कर सकती हैं.

लेटेस्ट डिजाइन
सिगरेट पैंट के ये लेटेस्ट डिजाइन किसी भी कुर्ते के लुक को बदल सकते हैं. आप इन्हें शॉर्ट कुर्ती के साथ-साथ लॉन्ग लेंथ कुर्ती के साथ भी पेयर कर सकती हैं.

कट डिजाइन
पैंट के बॉर्डर पर आप भी इस तरह की डिटेलिंग करवा सकती हैं. ऐसी सिगरेट पैंट आसानी से आपको मार्केट में मिल जाएंगी. आप चाहें तो इस तरह की पैंट्स आप टेलर से भी सिलवा सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः6 खूबसूरत चंदेरी कॉटन साड़ी डिज़ाइन, जिन्हें आपको अपने कलेक्शन में ज़रूर करना चाहिए शामिल

लो हाई पैटर्न
प्लाजो पैंट में इस तरह का लो हाई पैटर्न भी इन दिनों खूब ट्रेंड में है. आप चाहें तो अगली बार सूट के साथ इस तरह का बॉटम भी सिलवाकर पहन सकती हैं.

बटन डिजाइन
अगर आप अपनी सिगरेट पैंट के बॉटम पर इस तरह के बटन लगवा लेंगी तो ये आपके सूट लुक को और खूबसूरत बना देंगे. इस तरह के बटन आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे.

लेस वर्क
कुर्ते के साथ आप लेस वर्क वाली सिगरेट पैंट भी पहन सकती हैं. इस तरह के बॉटम बहुत ही एलिगेंट लुक देते हैं. आप पार्टी वियर सूट के साथ भी इन्हें कैरी कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः गर्मी के मौसम में लगेंगी मोनालिसा से ज्यादा खूबसूरत, बस पहनना शुरू कर दें कॉटन के ऐसे सूट
