कोरोना का खौफ बरकरार है और अब प्रधानमंत्री मोदी के कानपुर दौरे पर भी इसको फैसले से रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.
PM Modi Kanpur Visit: देश में हर गुजरते दिन के साथ Coronavirus का खौफ बढ़ता जा रहा है . सरकार और प्रशासन बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर हर जरूरी कदम उठा रहे हैं. इसी कड़ी में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर दौरे को लेकर भी सख्ती बरती जा रही है. दरअसल, PM मोदी शुक्रवार, 30 मई 2025 को कानपुर का दौरा करेंगे. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर है. कानपुर में पीएम मोदी के मंच पर जाने वालों की कोरोना जांच किए जाने की भी बात कही जा रही है. अहम ये है कि न सिर्फ मंच पर जाने वाले लोगों की ही कोविड जांच की जाएगी बल्कि पीएम के आसपास जो लोग रहते हैं, उनका भी टेस्ट होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी के आसपास यानी कि D घेरे में रहने वाले लोगों की बुधवार, 28 मई 2025 से ही Covid Test कराया जा रहा है. ऐसा करने के पीछे ये सोच है कि पीएम मोदी और बीजेपी के आला अधिकारियों को कोरोना छू न सके.
उत्साह में हैं लोग
पीएम मोदी 30 मई को कानपुर पहुंचकर एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. पीएम मोदी को लेकर लोगों का उत्साह सातवें आसमान पर है और राज्य सरकार के साथ ही प्रशासन भी हर पुख्ता तैयारी कर रहा है. तैयारियों के संबंध में बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि पीएम मोदी कानपुर में भारतीय सशस्त्र बलों के साहर और पराक्रम वाले ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र कर सकते हैं. कानपुर को पीएम मोदी के द्वारा 21 हजार करोड़ रुपये की सौगात मिलेगी. शहर में पीएम मोदी मेट्रो के सेकेंड फेज का भी उद्घाटन करेंगे. वहीं चुन्नीगंज में बने कन्वेंशन सेंटर और घाटमपुर व पनकी के पावर प्लांट का भी उद्घाटन किया जाएगा. कानपुर बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं में पीएम के दौरे से पहले जोश साफतौर पर नजर आ रहा है.
सीएम योगी ने संभाला मोर्चा
खबर है कि पीएम मोदी की रैली की तैयारियों की निगरानी खुद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंच चुके हैं और रैली स्थलों को विजिट कर रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ अधिकारियों के साथ भी समीक्षा बैठक करेंगे. सोमवार, 26 मई 2025 को उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने भी सभा स्थल का दौरा किया था. DGP प्रशांत कुमार ने रैली की सुरक्षा के संबंध में कई निर्देश भी दिए हैं.
ये भी पढ़ें- भारी बारिश से केरल और मुंबई का हुआ बुरा हाल, जनजीवन अस्त-व्यस्त; जानें अपने शहर का हाल
