Spots where you can recreate Bollywood scene: अगर आप भी बॉलीवुड फिल्मों के दीवाने हैं और अपने पसंदीदा सीन्स को असल जिंदगी में जीना चाहते हैं, तो इन 6 जगहों पर ट्रेवल जरूर करें. ये फिल्मी स्पॉट्स न केवल पर्यटन के तौर पर खास हैं, बल्कि आपकी यादों और कैमरे के लिए भी एकदम परफेक्ट हैं.
Spots where you can recreate Bollywood scene: बॉलीवुड सिर्फ फिल्में नहीं, बल्कि भावनाओं और यादों का खजाना है. हर फिल्म का कोई न कोई सीन या लोकेशन हमारे दिलों में घर कर जाता है. क्या आपने कभी सोचा है कि आप भी उन खूबसूरत जगहों पर जाकर अपने फेवरेट सीन को दोबारा जी सकते हैं? भारत में ऐसी कई जगहें हैं जो बॉलीवुड की यादों से जुड़ी हुई हैं और जहां जाकर आप अपने पसंदीदा फिल्मी पलों को फिर से महसूस कर सकते हैं. आइए जानते हैं भारत की 6 ऐसी शानदार लोकेशन्स जहां आप अपनी बॉलीवुड फैंटेसी को रियल बना सकते हैं.
चांदनी चौक, दिल्ली
चांदनी चौक न सिर्फ दिल्ली का दिल है, बल्कि बॉलीवुड फिल्मों का भी फेवरेट स्पॉट रहा है. ‘दिल्ली-6’, ‘बैंड बाजा बारात’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी फिल्मों में इस जगह की रौनक साफ झलकती है. गलियों की भीड़, चटपटे स्ट्रीट फूड, और हिस्टोरिकल माहौल सबकुछ किसी फिल्मी सेट जैसा लगता है. अगर आप रियल में बॉलीवुड की गलियों का अनुभव करना चाहते हैं, तो चांदनी चौक आपके लिए परफेक्ट रहेगा.
शिलॉंग, मेघालय

मेघालय की राजधानी शिलॉंग की हरी-भरी पहाड़ियां और बादलों में लिपटी सड़कें बॉलीवुड की कई फिल्मों में रहस्य और रोमांस का बैकड्रॉप रही हैं. ‘रॉक ऑन 2’ की शूटिंग शिलॉंग में हुई थी, जिसने इस जगह की खूबसूरती को बड़े पर्दे पर जिन्दा किया. यहां की शांत वादियों में जाकर आप भी अपने किसी रोमांटिक सीन को फिर से जी सकते हैं.
पैंगोंग झील, लद्दाख

अगर आपने ‘3 इडियट्स’ देखी है, तो पैंगोंग झील का वह आखिरी सीन जरूर याद होगा जहां रैंचो से सब मिलते हैं. नीले पानी और चारों तरफ बर्फीले पहाड़ों से घिरी यह झील असल में किसी दूसरी दुनिया जैसी लगती है. यह लोकेशन बॉलीवुड के सबसे यादगार सीन में से एक बन चुका है. यहां जाकर आप खुद को फिल्म के किरदारों के बीच महसूस करेंगे.
रोहतांग पास, हिमाचल
‘जब वी मेट’ और ‘हाईवे’ जैसी फिल्मों में दिखाई देने वाला रोहतांग पास, हिमाचल की एक अद्भुत जगह है. यहां की ऊंचाई, बर्फ से ढकी सड़कों और हसीन नजारों ने कई बॉलीवुड सीन्स को यादगार बना दिया. अगर आप एक रोमांचक अनुभव चाहते हैं, तो रोहतांग पास आपको निराश नहीं करेगा.
मरीन ड्राइव, मुंबई

मरीन ड्राइव को मुंबई की “क्वीन नेकलेस” भी कहा जाता है. इस जगह को कई फिल्मों में दिखाया गया है ‘वेक अप सिड’, ‘मुंबई मेरी जान’, ‘डेयरडेविल’ और ‘बॉम्बे’ जैसी फिल्मों ने इसे भावनाओं का प्रतीक बना दिया है. समुद्र किनारे बैठकर आप खुद को किसी फिल्मी सीन का हिस्सा महसूस कर सकते हैं.
नाहरगढ़ किला, जयपुर

‘रंग दे बसंती’ का वह मशहूर सीन जहां दोस्त नाहरगढ़ किले की छत पर बैठकर सूरज को ढलते देखते हैं वो आज भी लाखों दिलों को छू जाता है. जयपुर का यह किला न केवल ऐतिहासिक महत्व रखता है, बल्कि युवाओं के लिए एक खास फिल्मी एहसास भी देता है. वहां से दिखाई देने वाला शहर का दृश्य और फिल्मी यादें एक साथ मन को छू लेते हैं.
यह भी पढ़ें: ब्रिटिश अफसर ने की खोज, आज बना टूरिज्म हॉटस्पॉट! जानिए भारत के पहले हिल स्टेशन की ऐतिहासिक कहानी
