Most Sixes in IPL : आईपीएल की खास बात यह है कि यहां पर कमाल की फिल्डिंग के साथ तूफानी बल्लेबाजी भी देखने को मिलती हैं. इसी कड़ी में हम उन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने अभी तक सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं.
Most Sixes in IPL : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खुमार सिर चढ़कर बोलता है और यह दुनिया में सबसे पॉपुलर लीग. इसका पॉपुलर होने का सबसे बड़ा कारण है कि यहां पर ऑक्शन के दौरान खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा रुपया बरसता है और दूसरा कारण है कि चौके-छक्कों की जमकर बरसात होती है. इसी बीच हम उन तीन प्लेयर के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जिन्होंने अभी तक के IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं. इसमें शेन वॉटसन, ग्लैन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
शैन वॉटसन (2018)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) की गिनती उन बल्लेबाजों में जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में अपना प्रभाव छोड़ा है. गेंद के साथ-साथ वॉटसन ने अपनी बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है. IPL 2018 में वह पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा बने थे और उन्होंने कमाल का प्रदर्शन भी दिखाया था. इस दौरान वॉटसन ने 15 मैचों में 39 की औसत से करीब 555 रन बनाए थे. जिसमें उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक पारियां भी खेली थीं. इसके साथ ही अपनी कुल पारियों में 35 छक्के जड़ने का काम भी किया था.

यह भी पढ़ें- एक बार फिर फैन्स का दिल जीत लिया है विराट-अनुष्का के मोमेंट ने, ग्राउंड से दी फ्लाइंग किस; वीडियो वायरल
ग्लेन मैक्सवेल (2014)
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) आईपीएल में छक्के मारने वालों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर मौजूद हैं. इस सीजन में वह ग्लेन मैक्सवेल पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हैं और टीम इस बार प्लेऑफ में पहुंचने के साथ टॉप पर बनी हुई हैं. उन्होंने साल 2014 में अपने बल्ले से जमकर कमाल दिखाया था. उस दौरान आईपीएल 2014 में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने 34.05 की औसत से 552 रन बनाए थे. इसके अलावा 4 फिफ्टी के साथ उनका 95 रन सर्वोच्च स्कोर था. उस सीजन में उन्होंने 36 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया था.

मिचेल मार्श (2025)
वहीं, आईपीएल 2025 में मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) अब तक के सीजन में उन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा छक्के मारे थे. वह 18वें सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स का हिस्सा हैं और उन्होंने अभी तक के आईपीएल करियर में बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है. इस सीजन में मार्श ने 13 मैच खेले हैं जिसमें 627 रन बना दिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतकीय पारियां भी आई हैं. इसके अलावा उन्होंने 36 गगनचुंबी छक्के भी जड़े हैं.

यह भी पढ़ें- Video: कॉलर पकड़ा, फिर धक्का दिया… हेलमेट पकड़कर झुकाया; मैदान के बीच में उड़ी खेल नियम की धज्जियां
