Home Top News शेयर बाजार में खुशियों की लहर, अगले हफ्ते ही होंगे 10 नए IPO लॉन्च, जाने क्या रहेंगी तारीख

शेयर बाजार में खुशियों की लहर, अगले हफ्ते ही होंगे 10 नए IPO लॉन्च, जाने क्या रहेंगी तारीख

by Jiya Kaushik
0 comment
Share Market Update: आने वाला सप्ताह आईपीओ बाजार के लिए अहम साबित होने वाला है. एक साथ 10 नए इश्यू की लिस्टिंग से बाजार में उत्साह का माहौल बन सकता है. इससे छोटे और बड़े निवेशकों को अच्छे रिटर्न की संभावना भी मिलेगी.

Share Market Update: आने वाला सप्ताह आईपीओ बाजार के लिए अहम साबित होने वाला है. एक साथ 10 नए इश्यू की लिस्टिंग से बाजार में उत्साह का माहौल बन सकता है. इससे छोटे और बड़े निवेशकों को अच्छे रिटर्न की संभावना भी मिलेगी.

Share Market Update: जून के पहले सप्ताह में इंडियन शेयर बाजार में आईपीओ (IPO) के चलते हलचल तेज होगी. आगामी सप्ताह में कुल 10 नए आईपीओ शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रहे हैं. इनमें से चार मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं, जबकि बाकि कंपनियां SME (लघु एवं मध्यम उद्यम) प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगी. इस हलचल से आईपीओ बाजार में निवेशकों की दिलचस्पी और बढ़ने लगी है.

मेनबोर्ड आईपीओ की लिस्टिंग शेड्यूल

2 जून से शुरू हो रहे सप्ताह में प्रमुख चार मेनबोर्ड कंपनियों के शेयर शेयर बाजार में लिस्ट होंगे. इनमें श्लॉस बैंगलोर (लीला होटल्स), एजिस वोपाक टर्मिनल्स, प्रोस्टारएम इन्फो सिस्टम्स और स्कोडा ट्यूब्स शामिल हैं. श्लॉस बैंगलोर (लीला होटल्स) और एजिस वोपाक टर्मिनल्स के शेयर 2 जून 2025 को सूचीबद्ध किए जाएंगे. आपको बता दें, श्लॉस बैंगलोर के आईपीओ को 4.5 गुना और एजिस वोपैक को 2.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.

वहीं ProstarM Info Systems के शेयर 3 जून 2025 को बाजार में उतरेंगे, कंपनी के आईपीओ में 9.2 गुना का सब्सक्राइब हुआ, जो निवेशकों की भारी रुचि को दर्शाता है.

2 जून 2025 को स्कोडा ट्यूब्स के शेयरों का अलॉटमेंट लास्ट कॉल लेगा, जबकि लिस्टिंग 4 जून 2025 को होगी. बता दें ये कंपनी धातु उद्योग से संबंधित है और इसके आईपीओ को लेकर भी बाजार में उत्साह है.

SME सेगमेंट में छह कंपनियों की लिस्टिंग

आने वाले सप्ताह में SME प्लेटफॉर्म पर भी छह कंपनियों की लिस्टिंग होगी.इनमें ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स, निकिता पेपर्स, एस्टोनिया लैब्स, एनआर वंदना टेक्स इंडस्ट्रीज, नेप्च्यून पेट्रोकेमिकल्स और 3बी फिल्म्स शामिल हैं. 3 जून 2025 को ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स, निकिता पेपर्स और एस्टोनिया लैब्स के शेयर लिस्ट होंगे.

वहीं एनआर वंदना टेक्स इंडस्ट्रीज और नेप्च्यून पेट्रोकेमिकल्स के शेयरों का अलॉटमेंट 2 जून 2025 को होगा और 4 जून 2025 को लिस्टिंग तय है. 3B Films की बात करें तो उसकी लिस्टिंग भी सप्ताह के भीतर संभावित है, हालांकि तारीख अभी तय नहीं हुई है.

4 जून को खुलेगा नया IPO

इसके अलावा गंगा बाथ फिटिंग्स का पब्लिक इश्यू 4 जून से 6 जून 2025 तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा. यह इश्यू एसएमई सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा जबकि कंपनी बाथरूम प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से जुड़ी है.

जून के पहले कारोबारी सप्ताह में आईपीओ बाजार की यह हलचल दर्शाती है कि निवेशकों में नए इश्यू को लेकर उत्साह बना हुआ है. विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार की मौजूदा स्थिति आईपीओ में तेजी को समर्थन दे रही है. हालांकि, निवेशकों को सलाह दी जाती है कि किसी भी आईपीओ में निवेश करने से पहले कंपनी की वित्तीय स्थिति, कारोबारी मॉडल और भविष्य की संभावनाओं का गहन विश्लेषण अवश्य करें.

यह भी पढ़ें: एक गलती और छिन सकती है आपकी सरकारी पेंशन, जान लें सरकार के ये नए नियम, PSU कर्मचारियों को बड़ा…

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?