Home Lifestyle अगर आप भी जा रही हैं सूट सिलवाने तो पहले देख लें ये ट्रेंडी और फैंसी डिजाइन, आपने सूट के बैक को दें फैशनेबल टच

अगर आप भी जा रही हैं सूट सिलवाने तो पहले देख लें ये ट्रेंडी और फैंसी डिजाइन, आपने सूट के बैक को दें फैशनेबल टच

by Jiya Kaushik
0 comment
आज के समय में सिर्फ महंगे कपड़े पहनना ही फैशन नहीं है, बल्कि कपड़े को कैसे सिलवाया जाए, ये सबसे बड़ी कला है. तो अगली बार जब आप फैब्रिक खरीदें, तो इन डिजाइनों में से एक का चुनाव जरूर करें और पाएं स्टाइल और ट्रेंडी लुक गर्मियों के लिए.

Back Design for Suit: आज के समय में सिर्फ महंगे कपड़े पहनना ही फैशन नहीं है, बल्कि कपड़े को कैसे सिलवाया जाए, ये सबसे बड़ी कला है. तो अगली बार जब आप फैब्रिक खरीदें, तो इन डिजाइनों में से एक का चुनाव जरूर करें और पाएं स्टाइल और ट्रेंडी लुक गर्मियों के लिए.

Back Design for Suit: गर्मियों में कॉटन सूट पहनना जितना कंफर्टेबल होता है, उतना ही जरूरी होता है उसे स्टाइलिश दिखाना. जब आप बाजार से पसंदीदा फैब्रिक खरीदती हैं और उसे अपनी पसंद से सिलवाती हैं, तो नेकलाइन का डिजाइन आपकी कुर्ती को पूरी तरह से ट्रेंडी या सिंपल बना सकता है. खासकर बैक नेक डिजाइन का सही चुनाव आपको भीड़ में अलग लुक देता है. यहां हम आपके लिए 10 ऐसे लेटेस्ट और फैंसी फ्रंट और बैक नेक डिजाइन लेकर आए हैं जो आपको दिलचस्प और स्टाइलिश लुक देंगे.

सोबर डिजाइन

अगर आप डेली वियर कुर्ती के लिए सिंपल और सोबर लुक चाहती हैं तो ये सोबर डिजाइन परफेक्ट है. यह खासतौर पर कॉटन फैब्रिक पर बहुत खूबसूरत लगता है और पहनने में भी बेहद कंफर्टेबल होता है.

बैक V डिजाइन

इस बैक डिजाइन में वी शेप कट के साथ बेल्ट और बटन की डिटेलिंग दी जाती है, जो डेली वियर कुर्तियों को भी स्टाइलिश टच देती है. ये डिजाइन ऑफिस या कॉलेज गर्ल्स के लिए भी परफेक्ट है.

डिफरेंट नेकलाइन डिजाइन

अगर आप अपनी कुर्ती में कुछ अलग चाहती हैं तो प्लाज़ो के कॉन्ट्रास्ट फैब्रिक को नेकलाइन में जोड़कर बनवाएं ये यूनिक पैटर्न. ये डिजाइन ना सिर्फ हटके लगता है बल्कि काफी आकर्षक भी दिखाई देता है.

तिकोनी शेप नेकलाइन

ये डिजाइन फुल स्लीव्स कुर्ती के साथ बहुत अच्छा लगता है. डीप तिकोनी शेप में बनी यह नेकलाइन सिंपल होते हुए भी आपकी कुर्ती को क्लासिक टच देती है.

डोरी डिजाइन

बैक साइड में डोरी का इस्तेमाल करना इन दिनों ट्रेंड में है. अनारकली या सिंपल सूट में भी यह डिजाइन एक ग्लैमरस अपील देता है. आप इसमें बीड्स या लटकन भी जोड़ सकती हैं.

क्रिस क्रॉस डोरी डिजाइन

अगर आप फैंसी सूट पहनना पसंद करती हैं तो कुर्ती की बैक में क्रिस क्रॉस डोरी का डिजाइन ट्राई करें. ये डिजाइन पार्टीवियर सूट में बेहद खूबसूरत लगता है और आपको ट्रेंडी लुक देता है.

यह भी पढ़ें: मार्केट में ट्रेंड कर रहे हैं ये क्लासिक इयररिंग, पहनकर आप भी करेंगी अनुष्का-प्रियंका की तरह स्विंग

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?