Home खेल रोहित-कोहली के बाद एक और दिग्गज की रिटायरमेंट से फैंस को लगा सदमा, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

रोहित-कोहली के बाद एक और दिग्गज की रिटायरमेंट से फैंस को लगा सदमा, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

by Live Times
0 comment
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है. मैक्सवेल की रिटायरमेंट फैंस के लिए एक बड़ा झटका है.

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है. मैक्सवेल की रिटायरमेंट फैंस के लिए एक बड़ा झटका है.

Glen Maxwell Say Goodbye to ODI: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि उनका पूरा फोकस अगले साल होने वाले T20 World Cup पर है. मैक्सवेल ने कहा कि वो सेल्फिश रीजन्स के साथ नहीं खेल सकते थे और उनका शरीर भी काफी संघर्षों से जूझ रहा था. ग्लेन मैक्सवेल ने 149 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें उन्होंने 3,990 रन बनाए. इस दौरान उनका हाइएस्ट स्कोर नाबाद 201 रन रहा और एवरेज 33.81 की रही. ग्लेन मैक्सवेल की 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली नाबाद पारी को भी उनके फैंस इस मौके पर याद कर रहे हैं. दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम 91 रनों पर ही सात विकेट गंवा चुकी थी लेकिन मैक्सवेल एक छोर संभाले रहे और लगातार स्कोर बनाते रहे. हैमस्ट्रिंग के बावजूद भी मैक्सवेल टिके रहे और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही माने.

क्या बोले ग्लेन मैक्सवेल?

विस्फोटक बल्लेबाज मैक्सवेल ने Final Word Podcast से बातचीत के दौरान अपने इस निर्णय के बारे में बताया. मैक्सवेल ने कहा, “मैंने ऑस्ट्रेलिया मेन्स क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली के साथ अपने डिसीजन के बारे में बात की थी. 2027 वर्ल्ड कप पर भी हमने बात की और मैंने कहा कि नहीं लगता कि मैं खेल पाऊंगा. अगर मुझे लगता कि मैं मौजूदा वक्त में भी खेलने के लिए पूरी तरह फिट हूं तो जाहिर तौर पर मैं अपनी जिम्मेदारी से नहीं हटता. मेरा मानना था कि मैं सिर्फ कुछ सीरीज में टीम के साथ नहीं खेलूंगा और अपने स्वार्थी कारणों को पूरी तरह से साइड रखूंगा.” बता दें कि मैक्सवेल का ODI में स्ट्राइक रेट 126 का रहा जो इस फॉर्मेट में दूसरा सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट है. ODI में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ वेस्टइंडीज के प्लेयर आंद्रे रसल टॉप पर हैं.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्या कहा?

ग्लेन मैक्सवेल की रिटायरमेंट पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी एक बयान जारी किया. इस बयान में कहा गया कि मैक्सवेल ने इंडिया और श्रीलंका में आयोजित होने वाले 2026 ICC Men’s T20 World Cup, Big Bash League और बाकी टूर्नामेंट को मैक्सवेल ने अब अपनी प्रायरिटी देने का फैसला किया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स ग्लेन मैक्सवेल के शानदार वनडे करियर के लिए उनका आभार जता रहे हैं. कई यूजर्स ने कहा कि क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट से आज एक और दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास ले लिया जो हमेशा मजबूती से खड़ा था.

ये भी पढ़ें- श्रेयस की कप्तानी में पंजाब की धमाकेदार जीत, फिर भी BCCI ने इस वजह से लगाया जुर्माना

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?