Home Top News Crash: अचानक शेयर बाजार में हाहाकार, Sensex और Nifty हुए धाराशाही; ये है सबसे बड़ी वजह

Crash: अचानक शेयर बाजार में हाहाकार, Sensex और Nifty हुए धाराशाही; ये है सबसे बड़ी वजह

by Live Times
0 comment
Stock Market Crash

Stock Market Crash: शेयर बाजार में निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि अचानक से मार्केट में गिरावट देखी गई है.

Stock Market Crash: शेयर बाजार में निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. दरअसल मार्केट में अचानक से भारी गिरावट देखने को मिली है. दोपहर करीब 1 बजे तक सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों ही बिखर गए हैं. जहां एक तरफ निफ्टी 200 अंक टूट गया और Sensex करीब 750 अंक टूटकर बिखर गया है. इस समय सेंसेक्‍स 80,644.56 और Nifty 24,521.10 अंक पर व्यापार करता नजर आ रहा है. इस दौरान BSE के टॉप 30 शेयरों में से सिर्फ 1 स्‍टॉक यानी महिंद्रा एंड महिंद्रा में तेजी देखने को मिली है. बाकी सभी शेयर टूटकर बिखर गए हैं. सबसे ज्‍यादा गिरावट अडानी पोर्ट के शेयरों में देखने को मिली है जिसमें करीब 2.54 फीसदी की गिरावट आई है.

क्यों गिरा शेयर बाजार?

वहीं, इस कड़ी में मिडकैप, स्‍मॉलकैप और निफ्टी बैंक में दवाब की वजह से बाजार में भारी गिरावट आई है. इस बीच हैवीवेट के शेयरों में भी गिरावट देखी गई है. वहीं, अडानी के शेयर भी टूट रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि US में अडानी के खिलाफ इरानी पेट्रोलियम को लेकर जांच चल रही है. इस दौरान 3 फीसदी की गिरावट आई है.

यह भी पढ़ें: Gold Price Today: जानें क्या है आज गोल्ड और सिल्वर का हाल, उतार-चढ़ाव के बीच फंसा मामला

इन शेयरों में ज्यादा गिरावट

आपको बता दें कि इस दौरान सबसे ज्यादा गिरावट मिडकैप के शेयरों में देखी जा रही है. इनमें YES बैंक के शेयर में 10 प्रतिशत , OLA इलेक्ट्रिक के शेयर में 7 प्रतिशत और सुजलॉन एनर्जी के शेयर करीब 4 फीसदी लुढ़कर ट्रेड करते दिख रहे हैं.
वहीं, स्‍मॉल कैप में Reliance Power 4.57 फीसदी, IFCI 3.07 फीसदी और IDBI बैंक करीब 3 फीसदी टूटा है. लॉर्जकैप स्‍टॉक में ICICI Prudential 3.37 फीसदी, अडानी पोर्ट 2.5 फीसदी और अडानी एनर्जी 2.26 प्रतिशत गिरकर व्यापार कर रहा है.

निवेशकों को हुआ भारी नुकसान

BSE मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी गिरावट आई है. यहां पर आपको बता दें कि कल का कुल मार्केट कैप 445.50 लाख करोड़ रुपये था, जो आज करीब 2 लाख करोड़ घटकर 443.52 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: एक बार फिर आई गोल्ड रेट में गिरावट, निवेश के लिए बेहतर विकल्प; चांदी भी निचले स्तर पर

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?