Home व्यापार Gold Price Today: जानें क्या है आज गोल्ड और सिल्वर का हाल, उतार-चढ़ाव के बीच फंसा मामला

Gold Price Today: जानें क्या है आज गोल्ड और सिल्वर का हाल, उतार-चढ़ाव के बीच फंसा मामला

by Live Times
0 comment
gold rate (6)

Gold Price Today : गोल्ड की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. वहीं, जहां कल तक चांदी में उछाल देखी गई थी, वह भी आज लुढ़क गया है. ऐसे में आइए जानते हैं आज क्या है बाजारों में सोने का भाव .

Gold Price Today : गोल्ड की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. कभी इसमें उतार तो कभी चढ़ाव देखा जा रहा है. वहीं, जहां कल तक चांदी में उछाल देखा जा रहा था, वह भी आज लुढ़क गई है. बते 10 दिनों में गोल्ड की कीमतों में करीब 500 रुपये से भी ज्यादा की गिरावट आई है. वहीं, आज भी सोने की कीमतों में 700 रुपये से ज्यादा की गिरावट देखी गई है.

कितना गिरा गोल्ड का भाव?

आपको बता दें कि 30 मई में यानी आज के दिन10 ग्राम सोने का प्राइज 95,990 रुपये चल रहा है. सोने की कीमत में 693 प्रति 10 ग्राम की कमी आई है. गोल्ड ने अब तक 95,218 रुपये के स्तर पर प्रति 10 ग्राम पहुंचकर लो रिकॉर्ड बनाया है. वहीं, ये अब 95,285 रुपये पर पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें: Share Market : भारत-पाक के बढ़ते संघर्ष से फिसला Share बाजार, खुलते ही रेड जोन में पहुंचा कारोबार

क्या है आज चांदी का हाल?

1 किलो चांदी की कीमत 97,252 रुपये चल रहा है. चांदी का भाव 872 रुपये तक लुढ़का है. अब तक सिल्वर ने 96,800 रुपये पर पहुंचकर लो स्तर पर रिकॉर्ड बनाया है. वहीं, ये अब 96,954 रुपये पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है.

कल ये था गोल्ड और सिल्वर का हाल?

आपको बता दें कि 29 मई को गोल्ड की कीमते में भारी गिरावट देखने को मिली थी. 24 कैरेट सोने का प्राइज 542 प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, 95,010 पहुंचकर इसने अब तक का हाई रिकॉर्ड दर्ज किया है. वहीं, चांदी की बात करें तो ये 421 प्रति किलो बढ़ा था. इसके साथ ही 1 किलो चांदी का दाम 97,562 रुपये पहुंच गया था. इसने अब तक 97,545 रुपये प्रति किलो पहुंचकर लो रिकॉर्ड रचा है. वहीं, 97720 रुपये पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है.

यह भी पढ़ें: Gold Price Today : गोल्ड की कीमतों में आई गिरावट, चांदी में दिखा उछाल; खरीदी के लिए है बिल्कुल सही समय

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?