Home Top News सच देखना है तो हमसे जुड़िए, दीपक चौरसिया ला रहे हैं ‘खबर ठोक के’ शो, यहां देख सकेंगे

सच देखना है तो हमसे जुड़िए, दीपक चौरसिया ला रहे हैं ‘खबर ठोक के’ शो, यहां देख सकेंगे

by Live Times
0 comment
वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया 'खबर ठोक के' शो ला रहे हैं जिसमें देश और दुनिया की बड़ी खबरों का विश्लेषण पूरी सच्चाई से होगा.

वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ‘खबर ठोक के’ शो ला रहे हैं जिसमें देश और दुनिया की बड़ी खबरों का विश्लेषण पूरी सच्चाई से होगा.

Deepak Chaurasia Show: घड़ी की टिक-टिक के साथ ही दुनिया डिजिटल भंवर में धंसती जा रही है. डिजिटल युग ने फायदे के मोर्चे पर जहां मुश्किल चीजों तक पहुंच संभव की है तो वहीं इसकी दुश्वारियां भी भला कहां कम हैं…हर पल डिजिटलाइजेशन की राह में आगे बढ़ती दुनिया के सामने मौजूदा वक्त में कई चुनौतियां खड़ी हैं. यूं तो चुनौतियों की फेहरिस्त छोटी नहीं है लेकिन सबसे पहले स्थान पर कायम है फेक न्यूज. अफवाहों का सच हो जाना दीमक की तरह समाज की नैतिकता और सटीकता को खोखला बना रहे हैं. व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी समेत सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स अब एक क्लिक दूर हैं और इतनी ही दूर है फेक न्यूज का संसार. मौजूदा दौर में अफवाहें हावी हैं… सच को चीरता शोर है…चारों ओर अंधेरा है लेकिन इस दौर में भी सच भला कहां झुकने को तैयार है. इस स्याह स्थिति में दीपक की तरह रोशनी फैलाने का बीड़ा उठाने वाले लोगों की जरुरत महसूस हुई तो जिम्मा खुद वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने ही उठा लिया. दीपक चौरसिया की इस नई पारी का साथी बनेगा न्यूज चैनल Live Times.

कई दशकों से खबरों का हमसफर रहे दीपक चौरसिया आज यानी तीन जून, 2025 से रात आठ बजे Live Times पर ‘खबर ठोक के’ शो में दिखाई देंगे. ‘खबर ठोक के’ शो की टैगलाइन है- ‘सच्चाई की आग में झोंक के, खबर ठोक के.’ इस टैगलाइन से ही आपको अंदाजा लग गया होगा कि इस शो में दर्शकों तक सत्य परोसा जाएगा. इस शो में देश की बड़ी खबरों का विश्लेषण किया जाएगा और उनकी तह तक जाया जाएगा. अगर आप भी देश की बड़ी खबरों का सटीक और सत्य विश्लेषण देखना चाहते हैं तो इस शो को देखना ना भूलें. इस शो से आप खुद को अपडेट भी रख सकेंगे.

कहां-कहां देख सकेंगे ये शो?

दीपक चौरसिया के बेहद खास शो को आप डिश टीवी, टाटा प्ले, एयरटेल, जियो टीवी, सिक्का ब्रॉडबैन्ड और डीडी फ्री डिश पर भी देख सकते हैं.इसके अलावा इस शो की लाइव स्ट्रीमिंग Live Times के यूट्यूब चैनल पर भी होगी. ‘खबर ठोक के’ शो को दर्शक डिश टीवी के चैनल नंबर 665, टाटा प्ले के चैनल नंबर 539, एयरटेल के चैनल नंबर- 385, जियो टीवी के चैनल नंबर 3069, सिक्का ब्रॉडबैन्ड के चैनल नंबर 319 और डीडी फ्री डिश के चैनल नंबर 100 पर भी देख सकेंगे. Live Times के चैनल पर भी ये शो टेलीकास्ट होगा. इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक,इंस्टाग्राम और एक्स पर भी शो के लिंक की मदद से आप इसे देख सकेंगे.

ये भी पढ़ें- देश की खबरों का सटीक विश्लेषण सिर्फ Live Times पर, देखिए रात 8 बजे दीपक चौरसिया के साथ

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?