Virat-Anushka Moment After Win: करीब 18 साल के लंबे इंतजार के बाद RCB ने अपना पहला IPL ट्रॉफी जीत लिया है. इसके बाद से ग्राउड से Virat-Anushka की कुछ ऐसी तस्वीरें आई जिसने सबका दिल जीत लिया है.
Virat-Anushka Moment After Win: IPL के 18वां सीजन खत्म हो चुका है. 3 जून को अहमदाबाद में पंजाब और बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले में करीब 18 साल के वनवास के बाद RCB ने जीत हासिल कर ली है. हालांकि, पंजाब का सपना पूरा नहीं हो पाया है. वहीं, RCB की जीत के बाद से फैन्स में खुशी का माहौल है लेकिन इस दौरान Virat-Anushka की कुछ तस्वीरें सामने आ रही है जिसमें देखा जा सकता है कि अनुष्का के खुशी का ठीकाना नहीं है. ऐसे में आइए इन 5 तस्वीरों के जरिए देखते हैं उन्होंने इस जीत को कैसे सेलिब्रेट किया है.
कोहली की चीयरलीडर

विराट कोहली की सबसे बड़ी चीयरलीडर उनकी वाइफ अनुष्का है. उन्हें फाइनल मुकाबले के दौरान देखा गया. इस तस्वीर से समझ आता है कि वह थोड़ी नर्वस हैं. उनके चेहरे को देखकर लग रहा था कि वह टेंस हैं. हालांकि, इसके बाद भी वह विराट को सपोर्ट करते नजर आई.
जादू की झप्पी

जहां एक तरफ IPL 2025 के जीत के बाद वह इमोशनल नजर आए. बता दें कि उन्हें बहुत कम बार भावुक होते हुए देखआ गया है. हालांकि, इस दौरान अनुष्का बेहद खुश दिखीं. ऐसे में जब वह कोहली से मिली तो उन्हें जोर से गले लगाया. जिसे कैमरे में कैद कर लिया गया और सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है.
यह भी पढ़ें: Housefull 5 Advance Collection : रिलीज से पहले ही सिनेमाघरों में छाई हाउसफुल 5, ओपनिंग में दिखेगा दम
जीत का पहल

वहीं, इस जीत के बाद से विरुष्का को मैदान में एक-दूसरे के पीछे भागते हुए देखा गया. इसे देखकर ऐसा साफ जाहिर हो रहा था कि दोौनों कितने खुश और उत्साहित हैं.
ट्रॉफी के साथ तस्वीर

जीत के बाद से विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का के साथ ट्रॉफी उठाई और उसे थामे तस्वीर खींचवाई.
खुशी के आंसू

विराट-अनुष्का की आंखों में खुशी के आंसू ने फैन्स के मन को मोह लिया. दोनों की तस्वीरों ने फैंस को भी भावुक कर दिया.
यह भी पढ़ें: RCB : 18 साल बाद खत्म हुआ RCB का वनवास, ग्राउड पर ही रोने लगे विराट; क्रुणाल पंड्या बने हीरो
