India’s Delegation : प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों कब्रिस्तान में विजिस्टर बुक पर साइन किया, जिसमें हेलियोपोलिस (पोर्ट तेवफिक) और हेलियोपोलिस (एडेन) स्मारक शामिल है. इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने अरब राष्ट्र संघ के महासचिव अहमद अबुल घीत से भी मुलाकात की.
India’s Delegation : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरतचंद्र पवार) की सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) के नेतृत्व में भारत का प्रतिनिधिमंडल ने मिस्र के पूर्व विदेश मंत्री नबील फहमी (Nabil Fahmi) से मुलाकात की. इस दौरान बहुदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद से निपटने के लिए भारत के सिद्धांत रुख और सामूहिक संकल्प को दोहराया. सुप्रिया सुले के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मिस्र के प्रमुख बुद्धिजीवियों और मीडिया नेताओं से तरीके से बातचीत की. वहीं, मिस्र के पूर्व विदेश मंत्री के नेतृत्व में आयोजित बैठक में आतंकवाद के खिलाफ भारत के सिद्धांतवादी रुख और सामूहिक संकल्प को दोहराने का काम किया.
स्पष्टता के साथ भारत का नजरिया पेश किया
मिस्र में भारतीय डेलिगेशन पहुंचने के बाद इंडियन एंबेसी ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट की और कहा कि यह बातचीत मिस्र की दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रतिनिधिमंडल की गतिविधियों का एक हिस्सा थी, जो चार देशों के यात्रा का अंतिम पड़ाव था. एंबेसी ने आगे लिखा कि स्पष्टता और जुड़ाव के लिए भारत ने अपना एक नजरिया पेश किया. उच्च स्तरीय बहुपक्षीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का मिस्र प्रमुख मीडिया घरानों द्वारा साक्षात्कार लिया गया. सदस्यों ने आतंकवाद से निपटने के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई है. सुप्रिया सुले के नेतृत्व में भारत के उच्चस्तरीय बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल ने काहिरा में हेलियोपोलिस युद्ध स्मारक का दौरा किया. साथ ही पहले और दूसरे विश्व युद्ध के दौरान असंख्य भारतीय सैनिकों द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की.
राजनीति और सांस्कृतिक जुड़ाव का किया आह्वान
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों कब्रिस्तान में विजिस्टर बुक पर साइन किया, जिसमें हेलियोपोलिस (पोर्ट तेवफिक) और हेलियोपोलिस (एडेन) स्मारक शामिल है. इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने अरब राष्ट्र संघ के महासचिव अहमद अबुल घीत से भी मुलाकात की और 22 सदस्यीय ब्लॉक के साथ भारत के व्यापक राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जुड़ाव पर चर्चा की. बता दें कि डेलिगेशन में सुप्रिया सुले के अलावा राजीव प्रताप रूडी, अनुराग ठाकुर और वी मुरलीधरन, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी और आनंद शर्मा, टीडीपी नेता लवू श्री कृष्ण देवरायलु, AAP नेता विक्रमजीत सिंह साहनी और पूर्व राजनयिक सैयद अकबरुद्दीन शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- फिर टेंशन में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन! अब क्लासरूम घोटाले में ACB ने भेजा समन, ये है आरोप
