Gold Price Today : आज गोल्ड और सिल्वर दोनों में बढ़त हुई है. जहां एक तरफ चांदी 1 लाख के पार पहुंच गया है तो गोल्ड भी करीब उसी रेंड में दिखाई दे रहा है.
Gold Price Today : आज यानी 4 जून को दोनों सोने और चांदी के कीमतों में बढ़त देखी गई है. जहां एक तरफ चांदी 1 लाख तक पहुंच गया है, तो वहीं गोल्ड भी 1लाख के पास पहुंच चुका है. इस दौरान दोनों में 0.8 से लेकर 0.14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि सोने और चांदी में अचानक ये बढ़त क्यों आई है.
आज क्या है सोने का भाव?
वहीं, आपको बता दें कि 4 जून को सोने की कीमत में हल्की से बढ़त हुई है. अगर लगातार सोने की कीमते ऐसे ही बढ़ती रही तो कुछ दिनों में फिर से ये 1 लाख के पार पहुंच जाएगा. इस कड़ी में 24 कैरेट सोने का दाम 97,397 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. इसमें127 प्रति 10 ग्राम के साथ उछाल हुआ है.
यह भी पढ़ें: Gold Price Today: जानें क्या है आज गोल्ड और सिल्वर का हाल, उतार-चढ़ाव के बीच फंसा मामला
चांदी की कीमत में भी हुआ उछाल
वहीं अगर चांदी के दाम में भी उछाल देखा गया है. इसमें 115 रुपये की तेजी आई है जिसके साथ ये 1,01,331 रुपये पर पहुंच गया है.
क्यों आई है बढ़त?
चांदी और सोने में बढ़त की सबसे बड़ी वजह है अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार. इसके साथ ही अमेरिका अर्थव्यवस्था में दबाव की वजह से OECD ने दुनियाभर में मंदी की चेतावनी दी है. इसके अलावा भी और कई सारे वजह है जिनकी वजह से इसमें बढ़त देखी जा रही है.
यह भी पढ़ें:Crash: अचानक शेयर बाजार में हाहाकार, Sensex और Nifty हुए धाराशाही; ये है सबसे बड़ी वजह
