Best Tourist Place in Meghalaya: अगर आप इस गर्मी में किसी शांत, प्राकृतिक और कम भीड़भाड़ वाली जगह की तलाश कर रहे हैं तो मेघालय आपके लिए बिल्कुल बेस्ट जगह है. मेघालय की ये जगहें सच में जन्नत से कम नहीं.
Best Tourist Place in Meghalaya:जब गर्मियों की छुट्टियों में पहाड़ों की सैर की बात आती है, तो अक्सर लोग उत्तराखंड या हिमाचल की ओर रुख करते हैं, लेकिन वहां इस मौसम में काफी भीड़ हो जाती है. अगर आप ऐसी किसी शांत, खूबसूरत और भीड़ से दूर जगह की तलाश में हैं, जहां प्रकृति से नजदीक से जुड़ने का मौका मिले, तो मेघालय आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. मेघालय पूर्वोत्तर भारत का एक बेहद सुंदर राज्य है, जो अपनी हरी-भरी घाटियों, झरनों, गुफाओं और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. यहां की कुछ जगहें किसी जन्नत से कम नहीं लगतीं.
एलीफेंट फॉल्स
शिलांग शहर से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित एलीफेंट फॉल्स मेघालय का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. यह तीन-स्तरीय झरना है, जिसका नाम पास की एक चट्टान पर हाथी जैसी आकृति के कारण पड़ा था. चारों ओर घना जंगल और गिरता हुआ साफ पानी इस झरने को और भी खूबसूरत बना देता है. अगर आप प्रकृति के बीच कुछ समय बिताना चाहते हैं तो यह जगह एकदम सही है.
उमियम झील

शिलांग के पास स्थित उमियम झील, जिसे बारापानी भी कहा जाता है, एक मानव निर्मित झील है जिसे 1960 में उमियम नदी पर बांध बनाकर तैयार किया गया था. इसका पानी सिंचाई सहित कई कार्यों में उपयोग होता है, लेकिन यह अब एक आकर्षक पिकनिक और बोटिंग स्पॉट बन चुकी है. सुबह और शाम का नजारा यहां इतना शांत और दिलकश होता है कि हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है.
नोहकलिकाई फॉल्स

चेरापूंजी के पास स्थित नोकालिकाई फॉल्स भारत के सबसे ऊंचे झरनों में से एक है, जिसकी ऊंचाई लगभग 1115 फीट यानी 340 मीटर है. यह झरना एक चट्टान से सीधे नीचे गिरता है और इसके नीचे बना पानी का छोटा नीला तालाब इसकी सुंदरता को और बढ़ा देता है. यहां का दृश्य इतना भव्य होता है कि यह जगह किसी स्वप्नलोक से कम नहीं लगती.
लिविंग रूट ब्रिज

लिविंग रूट ब्रिज मेघालय की सबसे अनोखी और विश्व प्रसिद्ध संरचनाओं में से एक है. यह पुल पेड़ों की जड़ों को आपस में जोड़कर सालों-साल में तैयार किया गया है. इसमें न तो सीमेंट है, न लोहा और न ही कोई मशीनरी. यह ब्रिज फिकस इलास्टिका नामक रबर के पेड़ की जड़ों से बना होता है और पर्यटकों को इसका प्राकृतिक सौंदर्य बहुत भाता है.
वेई सावडोंग फॉल्स

वेई सावडोंग झरना मेघालय की छुपी हुई सुंदरियों में से एक है. यह झरना गहरे जंगलों और लहराती पहाड़ियों के बीच स्थित है और इसकी खासियत यह है कि यह चट्टानों की कई परतों से होकर गिरता है. इसकी तीन स्तरों की बनावट इसे अन्य झरनों से अलग बनाती है. यहां पहुंचने के लिए थोड़ा ट्रैकिंग करना होता है, लेकिन यहां पहुंचकर जो दृश्य देखने को मिलता है, वह हर थकान को मिटा देता है.
यह भी पढ़ें: अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं तो इन 5 बेस्ट स्टारगेज़िंग कैंपिंग डेस्टिनेशन को जरूर एक्स्प्लोर करें, याद रहेगी…
