कांग्रेस ने मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के मौके पर एक बुलकेट जारी करते हुए केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है.
Congress Slams BJP: मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के मौके पर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने सोमवार को मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर एक बुकलेट जारी की, जिसमें स्थिर विकास दर, बढ़ती भूख और उनके “अधूरे वादों” की बात करते हुए निशाना साधा गया. इस कड़ी में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बुकलेट का लिंक शेयर किया. इस पोस्ट के कैप्शन में जयराम रमेश ने लिखा, “झूठे वादों के 11 साल पूरे होने के अवसर पर कांग्रेस के रिसर्च डिपार्टमेंट ने इस सरकार की सबसे बड़ी नाकामियों और झूठ की पोल खोलते हुए एक बुकलेट जारी की है.” इस बुकलेट को तैयार करने वाले AICC के रिसर्च डिपार्टमेंट के प्रमुख राजीव गौड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राजीव गौड़ा ने केंद्र को घेरते हुए कहा, “यह सरकार फर्जी खबरों और प्रचार में बहुत माहिर है.”
क्या बोले राजीव गौड़ा?
राजीव गौड़ा बोले, “BJP के वादों को उजागर करने के लिए Congress दो डॉक्यूमेंट्स का सेट जारी कर रही है. बुकलेट ‘एक और बार जुमला सरकार’, बीजेपी के 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान जारी किए गए मेनिफेस्टो और उसके वादों की पोल खोलेगी. बीजेपी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत 81 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान्न मिलने की बात कहती है और उससे वो काफी खुश है लेकिन हकीकत ये है कि भूख की मूल समस्या मौजूदा वक्त में देश में बहुत बड़ा संकट है. बात अगर Global Hunger Index की करें तो यहां हम 127 देशों की लिस्ट में 105वें नंबर पर हैं. कुपोषण हमारे बच्चों को भयंकर तरीके से प्रभावित कर रहा है और बीजेपी के विकास को भी पंगु बना रहा है. लगभग एक तिहाई भारतीय बच्चे कुपोषण से पीड़ित हैं, जबकि भाजपा विकसित भारत पर जोर दे रही है
कई अन्य नेताओं ने भी साधा निशाना
मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के मौके पर कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी निशाना साधा जिसमें राहुल गांधी, कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे और सुप्रिया श्रीनेत भी शामिल हैं. इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जब मोदी सरकार 11 साल की “सेवा” का जश्न मना रही है, तब देश की हकीकत मुंबई से आ रही दर्दनाक खबर में दिखती है – ट्रेन से गिरकर कई लोगों की मौत. भारतीय रेल करोड़ों की जिंदगी की रीढ़ है, लेकिन आज असुरक्षा, भीड़ और अव्यवस्था की प्रतीक बन चुकी है. मोदी सरकार के 11 साल = न जवाबदेही, न बदलाव, सिर्फ प्रचार. सरकार 2025 पर बात करना छोड़, अब 2047 के सपने बेच रही है. देश आज क्या झेल रहा है, ये कौन देखेगा? मैं मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
ये भी पढ़ें- मोदी सरकार के 11 साल बेमिसाल रहे या इन पर हावी सवाल रहे? सुनिए बीजेपी नेताओं की जुबानी
