Home Sports चोकर्स मानने की भूल मत करना! WTC फाइनल से पहले साउथ अफ्रीकी प्लेयर की वॉर्निंग

चोकर्स मानने की भूल मत करना! WTC फाइनल से पहले साउथ अफ्रीकी प्लेयर की वॉर्निंग

by Vikas Kumar
0 comment
Keshav Maharaj, South African Cricketer

साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी केशव महाराज ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले कहा कि हमारी टीम हर डिपार्टमेंट में काफी साउंड लग रही है.

Keshav Maharaj: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर क्रिकेट फैंस की निगाहें टिकी हैं. लॉर्ड्स में दोनों टीमों के बीच मच अवेटेड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया पहले ही खिताब पर कब्जा जमाकर इस मैच में फेवरेट नजर आ रही है लेकिन साउथ अफ्रीका भी बड़ा उलटफेर करने में माहिर है. जाहिर तौर पर ये बात ऑस्ट्रेलिया को भी पता होगी और इसलिए ही वो उसे हल्के में लेने की भूल बिल्कुल भी नहीं करेगी. इस कड़ी में साउथ अफ्रीका के लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर केशव महाराज ने कहा कि उनकी टीम इस मुकाबले को जीतने के लिए भरसक प्रयास करेगी.

क्या बोले केशव महाराज?

केशव महाराज ने कहा, ” जैक्स कैलिस, डेल स्टेन और ग्रीम स्मिथ की एक दिग्गज दक्षिण अफ्रीकी टीम ने एक दिन इंग्लैंड को हकार वर्ल्ड नंबर वन टीम बनने का ख्वाब पूरा किया था. ये यादें मौजूदा टीम को दोबारा से ऐसी ही परफॉर्मेंस करने और ऐसा ही खेल दिखाने के लिए इन्सपायर कर रही हैं. हम दोबारा से वही टैग हासिल करने के लिए तैयार हैं. उस दिन पूरी दुनिया ने साउथ अफ्रीकी टीम की ताकत को देखा था. हम ऐसा जरूर दोहराना चाहेंगे लेकिन मैं जानता हूं कि हम अतीत के दिग्गजों यानी कि ऑस्ट्रेलिया टीम को सम्मानित करना चाहते हैं. उम्मीद है कि हम एक दिन उसी क्षमता के साथ क्रिकेट खेलेंगे और टेस्ट गदा को हासिल करेंगे.” बात अगर आंकड़ों की करें तो लंदन में लगातार सात टेस्ट जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम मजबूत फॉर्म में है, पिछली हार फरवरी 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली थी.

‘जोश और उत्साह से लबरेज है टीम’

केशव महराज ने कहा, “मौजूदा वक्त में हमारी टीम जोश और उत्साह से लबरेज है. किसी ने सोचा नहीं होगा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलेंगे लेकिन पिछले कुछ समय से हमारी टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए वो मुकाम हासिल किया है जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की होगी. टीम के प्लेयर्स और मैनेजमेंट भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं. साउथ अफ्रीकी टीम में यंगस्टर्स और एक्सपीरियंस प्लेयर्स का शानदार कॉम्बिनेशन मौजूद है. टीम के प्लेयर्स ने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है और इस आखिरी मुकाबले में भी वो अपना सबकुछ झोंकने को पूरी तरह से तैयार हैं. फाइनल मैच में हमें मौकों को अपने पक्ष में भुनाना होगा. साउथ अफ्रीकी टीम के लिए ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी उठाने का शानदार मौका है.”

ये भी पढ़ें- IND Vs ENG: इंग्लैंड जा रहे यंगस्टर्स को दिग्गजों की सलाह, मान ली तो हो जाएंगे वारे-न्यारे

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00