Home Top News स्कॉलरशिप को मुद्दा बनाकर राहुल गांधी ने भरी हुंकार! प्रधानमंत्री को लिखा पत्र; कही ये बातें

स्कॉलरशिप को मुद्दा बनाकर राहुल गांधी ने भरी हुंकार! प्रधानमंत्री को लिखा पत्र; कही ये बातें

by Sachin Kumar
0 comment
Rahul writes PM delay scholarships students marginalised communities

Rahul Gandhi News : राहुल ने प्रधानमंत्री को 10 जून को लिखे अपने पत्र में कहा कि मैंने सिर्फ यह बिहार का हवाला दिया है और ये विफलताएं पूरे देश में व्यापक हैं. उन्होंने आगे कहा कि छात्रवृत्ति में कमी होने की वजह से पढ़ाई में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.

Rahul Gandhi News : लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर वंचित समुदाय के स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप को बढ़ाने की तरफ ध्यान दिलाया. साथ ही कांग्रेस नेता ने एसी, एसटी, EBC, OBC और अल्पसंख्यक छात्रों के लिए आवासीय छात्रावासों की दयनीय स्थिति को लेकर भी सरकार से आग्रह किया और कहा कि हाशिए पर पड़े समुदायों का 90 फीसदी छात्रों के लिए शिक्षा के अवसरों में बाधा डालता है. कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार दरभंगा में अंबेडकर छात्रावास (Ambedkar Hostel) के हाल के दौरे के दौरान छात्रों ने एकल कमरों को लेकर शिकायत की थी, छात्रों ने राहुल गांधी से कहा कि एक व्यक्ति के कमरे में 6-7 स्टूडेंट्स रहते हैं.

हॉस्टल में सुविधाओं की काफी कमी

इसके अलावा हॉस्टल के स्टूडेंट्स ने कहा कि अस्वच्छ शौचालय, असुरक्षित पेयजल, मेस सुविधाओं की कमी और पुस्तकालयों या इंटरनेट तक पहुंच नहीं है. इसी बीच राहुल गांधी ने हाशिए पर पड़े समुदायों के छात्रों के लिए मैट्रिक के बाद की छात्रवृत्ति की देरी और सुविधाओं के कारण हॉस्टल में छात्रों की स्थिति को काफी दयनीय बताया. साथ ही राहुल गांधी ने दावा किया कि छात्रवृत्ति पोर्टल तीन साल से काम नहीं कर रहा था और 2021-22 में किसी भी छात्र को छात्रवृत्ति नहीं मिली है. वहीं, छात्रवृत्ति पाने वाले दलित छात्रों की संख्या में गिरावट आई है. वित्त वर्ष 2023 में 1.69 के मुकाबले 2024 में 0.69 लाख रह गई. छात्रों की शिकायत है कि छात्रवृत्ति की राशि काफी कम है.

सरकार उठाए इस मामले में तत्काल कदम

राहुल ने प्रधानमंत्री को 10 जून को लिखे अपने पत्र में कहा कि मैंने सिर्फ यह बिहार का हवाला दिया है और ये विफलताएं पूरे देश में व्यापक हैं. मैं सरकार से इन विफलताओं को दूर करने के लिए तुरंत दो कदम उठाने का आग्रह किया करता हूं. गांधी ने अपने पत्र में आगे कहा कि मुझे यकीन है कि आप इस बात से सहमत होंगे कि भारत तब तक प्रगति नहीं कर सकता है जब तक हाशिए पर पड़े समुदायों की प्रगति नहीं होगी. साथ ही मैं इस मामले में आपकी सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद करता हूं. दूसरी तरफ कांग्रेस अनुसूचित विभाग के अध्यक्ष राजेंद्र पाल गौतम, आदिवासी कांग्रेस के प्रमुख विक्रांत भूरिया के अलावा AICC और NSUI पर प्रभारी कन्हैया कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि राहुल गांधी लगातार दलित, पिछड़े, आदिवासी, अति पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों, कर्मचारियों और शिक्षकों से मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- बेंगलुरु भगदड़ के बाद इस्तीफा देंगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया? सुनिए जो ऑन कैमरा कहा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?