Home व्यापार Share Market : ईरान पर हमले के बाद से डगमगाया बाजार, ये है सबसे बड़ी वजह; दुनियाभर पर दिखा असर

Share Market : ईरान पर हमले के बाद से डगमगाया बाजार, ये है सबसे बड़ी वजह; दुनियाभर पर दिखा असर

by Live Times
0 comment
Geopolitical Tensions Hit Markets After Iran Assault

Share Market Summary : शेयर बाजार में आज के दिन भारी गिरावट आई है. इसकी सबसे बड़ी वजह इजरायल की ओर से ईरान के राजधानी तेहरान पर हमला है.

Share Market Summary : आज के दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है. इसकी सबसे बड़ी वजह इजरायल की ओर से ईरान के राजधानी तेहरान पर किया गया हमला है. इजरायल ने ईरान के आर्मी ठिकानों और न्यूक्लियर ठिकानों पर बम गिराए हैं. इस हमले का असर दुनियाभर के शेयर बाजार पर दिखाई दे रहा है. इसके चलते भारतीय शेयर बाजार में भी नुकसान हुआ है. सेंसेक्स में 1,163 अंक की गिरावट दर्ज की गई है जो 80,528 पर ट्रेड कर रहा था जबकि निफ्टी 284 अंक गिरकर 24,608 के लेवल पर पहुंच गया.

बाजार में हाहाकार

हालांकि, कुछ समय के बाद निफ्टी 270 अंक टूटकर 24,620 अंक पर पहुंचकर कारोबार करता दिखा. वहीं, Sensex 900 अंक के गिरावट के साथ 80,788 पर पहुंच गया था. इस दौरान निफ्टी बैंक में भी बड़ी गिरावट आई है. यह 645 अंक के गिरावट के साथ 55,438 पर पहुंच गया था. BSE टॉप 30 वाले सारे शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. एलएंडटी में 2.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ नुकसान में है. वहीं, Tata Motors, Adani Ports, Kotak, SBI, Bajaj Finance के शेयर्स के साथ-साथ reliance के भी शेयर्स में भारी कमी आई है.

यह भी पढ़ें: Stock Market Today : आज शेयर बाजार में दिखी हरियाली, इन शेयरों में आया उछाल; इनका रहा बुरा हाल

क्या है गिरावट की वजह?

आज शेयर बाजार में गिरावट की सबसे बड़ी वजह इजराइल की ओर से ईरान के राजधानी पर किया हमला है. यह ईरान पर साल 1980 के बाद से सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है. इसकी वजह से दुनियाभर के शेयर बाजार पर असर दिख रहा है. वहीं, दूसरी तरफ अमेरिकी बाजारों के फ्यूचर्स 1 फीसदी से ज्यादा नीचे व्यापार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही Brent Crude के कीमत भी $74 प्रति बैरल के पार पहुंच गया.

कच्चे तेल के दामों में बढ़ोत्तरी

वहीं, हमले के बाद से कच्‍चे तेल की कीमतों और आपूर्ति को लेकर टेंशन पनपता हुआ दिखाई दे रहा है. इसमें WTI Crude Oil के कीमत 9.22 फीसदी पर ब्रेक होकर 74.36 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहे हैं. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल के दामों में भी तेजी पकड़ी है. ये 8.84 फीसदी चढ़कर 75.49 डॉलर के प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.

यह भी पढ़ें: सरकार ने UPI ट्रांजैक्शन को लेकर चल रही अफवाहों पर लगाई रोक, बयान में सब कुछ साफ

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?