Israel-Iran Conflict : इजराइल से जारी संघर्ष के बीच अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान को परमाणु बम को लेकर चेतावनी दी है. राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि ईरान को जल्द से जल्द से किसी समझौते पर पहुंचना चाहिए.
Israel-Iran Conflict : इजराइल ने ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर निशाना बनाकर जोरदार हमला किया. इसके बाद से दोनों देशों के बीच में तनातनी शुरू हो गई. हालांकि, जवाबी कार्रवाई के रूप में ईरान ने भी 100 ड्रोन से हमला किया. बताया जा रहा है कि इजराइल के हमले में ईरान के करीब 20 कमांडर और वैज्ञानिकों मौत हो गई. वहीं, दोनों देशों में जारी संघर्ष के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने ईरान को परमाणु समझौता करने के लिए खुली चेतावनी दी है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर ईरान समझौते को किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचाता है तो इसके नतीजे काफी घातक होंगे.
बहुत ज्यादा मौत और विनाश होगा : ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से एक पोस्ट की और उसमें लिखा, ‘मैंने ईरान को सौदा करने के लिए कई मौके दिए. लेकिन उन्होंने कितनी भी कोशिश की हो और चाहे वे कितने भी करीब क्यों न पहुंचे हों वह इसे पूरा नहीं कर पाए. उन्होंने आगे कहा कि वह जिस भयावह युद्ध की तरफ आगे बढ़ रहे हैं यह उससे भी ज्यादा घातक साबित होगा. ट्रंप ने इस ओर भी ध्यान दिलाया कि अमेरिका दुनिया में अब तक का सबसे बेहतरीन और सबसे घातक सैन्य उपकरण बनाता है और इजराइल के पास ऐसे हथियारों का बहुत बड़ा जखीरा है. साथ ही आने वाले समय में यह पहले से भी अधिक होने वाला है और इजराइली सेना इसका इस्तेमाल करना अच्छी तरह जानती है.
ईरान को सौदा करना चाहिए
ट्रंप ने बताया कि ईरानी कट्टरपंथियों ने बहादुरी से बातचीत की, लेकिन उनको नहीं पता की वहां पर क्या होने वाला है. उन्होंने कहा कि पहले ही बहुत ज्यादा मौतें और विनाश हो चुका है. ट्रंप ने कहा कि अभी लोगों के पास समय है कि वह नरसंहार को रोक ले और अगर हमला किसी क्रमबद्ध तरीके से हुआ तो यह पहले से ज्यादा क्रूर साबित होगा. ट्रंप ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि ईरान को सौदा करना चाहिए, इससे पहले की कुछ भी न बचे. उन्होंने कहा कि ईरानी साम्राज्य के रूप में अपनी पहचान को बचाना चाहिए. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अब और मौत नहीं, किसी भी तरह का विनाश नहीं इससे पहले कि बहुत देर हो जाए.
यह भी पढ़ें- ‘हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं’, इजरायल-ईरान के बीच बढ़ती टेंशन पर भारत की प्रतिक्रिया
