पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सरूरपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि हर्रा कस्बे के अमन और उसका पिता हशमत अवैध हथियारों के कारोबार में शामिल है.
Meerut (UP): उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हथियार तस्करों की गोलीबारी में पुलिस टीम बाल-बाल बच गई. पुलिस ने जब जवाबी फायरिंग की तो गोली लगने से तस्कर घायल हो गया. उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद हथियारों की तस्करी में लिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से भारी मात्रा में अवैध आग्नेयास्त्र और कारतूस जब्त किए गए. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सरूरपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि हर्रा कस्बे के अमन और उसके पिता हशमत अवैध हथियारों के कारोबार में शामिल हैं. दोनों हथियारों को बेचने के लिए ले जा रहे हैं.
आरोपी के पास से पिस्तौल, कारतूस बरामद
अधिकारी ने बताया कि सूचना के आधार पर एक टीम ने रविवार शाम को उस स्थान पर छापा मारा और अमन को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका पिता भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस को एक 0.32 बोर की पिस्तौल, दो मैगजीन और सात कारतूस मिले. पूछताछ के दौरान अमन ने स्वीकार किया कि उसके घर पर और हथियार जमा हैं. पुलिस ने बताया कि छापेमारी में एक 12 बोर की देशी बंदूक, 13 कारतूस और तीन 315 बोर के कारतूस बरामद हुए. एसपी ने कहा कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने सरूरपुर रोड पर एक खंडहर के पास एक और हथियार छिपा रखा है.
फरार तस्कर को पकड़ने के लिए दबिश
जब पुलिस उसे बरामदगी के लिए वहां ले गई, तो उसने झाड़ियों से एक पिस्तौल निकाली और गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में अमन घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने कहा कि उसे इलाज के लिए सरूरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. एसपी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से एक 315 बोर की देशी पिस्तौल, एक इस्तेमाल किया हुआ कारतूस बरामद किया. अमन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि उसके फरार पिता को पकड़ने का प्रयास जारी है.
ये भी पढ़ेंः अहमदाबाद विमान हादसे के मलबे को एयरपोर्ट परिसर में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू, 232 शव परिजनों को सौंपे
