Home Lifestyle 90’s Actress Blouse Design : आज भी ट्रेंड में हैं 90’s की एक्ट्रेसेस के ये ब्लाउज डिजाइन, पहनकर लगेंगी उनसे भी ज्यादा हसीन

90’s Actress Blouse Design : आज भी ट्रेंड में हैं 90’s की एक्ट्रेसेस के ये ब्लाउज डिजाइन, पहनकर लगेंगी उनसे भी ज्यादा हसीन

by Live Times
0 comment
90's Actress Blouse Design (5)

90’s Actress Blouse Design : 90’s की कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनका फैशन सेंस उस दौर में कमाल का था. उनके स्टाइल को आज के दौर में भी अपनाया जाता है और लड़कियां उसे स्टाइल करती हैं.

90’s Actress Blouse Design : 90’s के जमाने में कई ऐसी हिरोइने हैं जो अपने फैशन सेंस के लिए आज भी याद की जाती हैं. उनका स्टाइल आज भी लड़कियों को खूब भाता है और वह उन्हें अब भी ट्राई करती हैं. आज हम आपके लिए 90’s के एक्ट्रेस के कुछ ब्लाउज डिजाइन्स लेकर आए हैं जो आज भी ट्रेंड में हैं. इस तहर के ब्लाउज को कैरी कर आप उनकी तरह की हूर की परी दिखेंगी. जब आप इसे पहनेंगी तो हर कोई अपने आप को आपकी तारीफ करने से नहीं रोक सकता.

रवीना टंडन

रवीना टंडन का नाम 90’s के बेहद फेमस एक्ट्रेस में शुमार है. उनके साड़ी लुक्स हर किसी को घायल कर देते हैं. लड़कियां आज भी उनके ब्लाउज डिजाइन से आइडिया लेती हैं.

माधुरी दीक्षित

धक-धक गर्ल के नाम से मशहूर 90’s की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपनी फिल्म हम आपके हैं कौन में ये आईकोनिक साड़ी पहनी थी जिसके ब्लाउज भी बेहद खूबसूरत था और लड़कियां आज भी इसे बनवाती हैं.

सोनाली बेंद्रे

सोनाली बेंद्रे भी अपनी खूबसूरती और बेहतरीन फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. उस दौर के साथ इस दौर में भी हर कोई उनकी सुंदरता का दीवाना है. साड़ी के साथ उनके ब्लाउज डिजाइन को आज भी लोग पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें: Green Sarees For Sawan : इन ग्रीन साड़ियों को पहनकर सावन के महीने में लगाए स्टाइल का तड़का, देखते ही…

रानी मुखर्जी

एक्ट्रेस रानी मुखर्जी भी कई ऐसी फिल्मों में नजर आई है जहां उनकी साड़ी और ब्लाउज डिजाइन ने हर किसी का दिल धड़का दिया है. उनके लुक से आज भी लड़कियां आइडिया लेती हैं.

करीना कपूर

बॉलीवुड की बेबो उस दौर में भी उतनी ही फैशनबेल थीं जितनी अभी हैं. उनके लुक का हर कोई उनका फैन हो जाता है. लड़कियां उनके फैशन सेंस से आज भी आइडिया लेती हैं.

यह भी पढ़ें: मॉनसून में भी दिखेंगी फैशनेबल, ये आउटफिट आइडिया आपको बनाएंगे स्टाइलिश; हर कोई करना चाहेगा कॉपी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?