Home शिक्षा Elon Musk’s School: एलन मस्क का Astra Nova स्कूल, जहां मार्क्स नहीं, मिलती है सोचने की आज़ादी

Elon Musk’s School: एलन मस्क का Astra Nova स्कूल, जहां मार्क्स नहीं, मिलती है सोचने की आज़ादी

by Jiya Kaushik
0 comment

Elon Musk’s School: अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बच्चा कुछ अलग, कुछ बेहतर सीखे, तो यह स्कूल भविष्य की ओर एक सही कदम साबित हो सकता है.

Elon Musk’s School: दुनिया के सबसे इनोवेटिव बिजनेस आइकन एलन मस्क ने जिस तरह से टेक्नोलॉजी में क्रांति लाई है, अब उसी तरह शिक्षा को भी उन्होंने नया रूप दिया है. उनका अनोखा स्कूल Astra Nova एक ऐसा लर्निंग प्लेटफॉर्म है, जहां बच्चों को न तो नंबर दिए जाते हैं, न होमवर्क थमाया जाता है और न ही किसी रटने की दौड़ में डाला जाता है.यहां शिक्षा का मतलब है, सोचना, सवाल करना और सुलझाना.

10 से 15 साल के बच्चों के लिए खास स्कूल

Astra Nova खासतौर पर उन बच्चों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो 10 से 15 साल के हैं और पारंपरिक शिक्षा के बंधनों से अलग हटकर प्रैक्टिकल नॉलेज और क्रिएटिव थिंकिंग सीखना चाहते हैं. यह एक पूरी तरह ऑनलाइन स्कूल है, जहां दुनिया भर से बच्चे जुड़ सकते हैं.

यहां पाठ्यक्रम नहीं, समस्याएं पढ़ाई जाती हैं

Astra Nova में कोई फिक्स किताब या सिलेबस नहीं होता. यहां हर टर्म में बच्चों को नया अनुभव दिया जाता है. सबसे खास क्लास है,“Art of Problem Solving”, जहां उन्हें जीवन की समस्याओं को समझने और हल करने के लिए ट्रेन किया जाता है. गणित जैसे सब्जेक्ट को भी एलजेब्रा, जियोमेट्री और प्री-कैलकुलस के जरिए बेहद दिलचस्प बनाया गया है.

यहां कोई रिपोर्ट कार्ड नहीं

इस स्कूल में नंबर, ग्रेड या एग्ज़ाम जैसी कोई चीज नहीं होती. यहां बच्चों को उनके आइडिया, दृष्टिकोण और सोचने की गहराई से परखा जाता है. पढ़ाई की हर गतिविधि का मकसद है कि बच्चा वास्तविक दुनिया की चुनौतियों के लिए तैयार हो सके.

कितनी है फीस?

Astra Nova स्कूल सस्ता नहीं है, लेकिन इसकी गुणवत्ता भी उतनी ही अनोखी है.
• एक घंटे की क्लास फीस: 1.88 लाख रुपये (2200 USD)
• कम से कम 2 घंटे की क्लास ली जा सकती है
• ज्यादा से ज्यादा 16 घंटे की क्लास लेने पर कुल फीस होती है: 30.20 लाख रुपये (35,200 USD)

कैसे लें एडमिशन?

Astra Nova में एडमिशन लेने के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट www.astranova.org पर विज़िट किया जा सकता है. यहां सभी कोर्सेस, क्लास शेड्यूल और आवेदन की पूरी प्रक्रिया दी गई है.

क्यों बना यह स्कूल भविष्य की शिक्षा का मॉडल

एलन मस्क की सोच साफ है, बच्चों को जॉब नहीं, जिज्ञासा के लिए तैयार करो. Astra Nova इसी सोच का हिस्सा है. यहां बच्चों को किताबों से नहीं, कैल्कुलेटेड एक्सपेरिमेंट्स और सोच की उड़ान से पढ़ाया जाता है. यही वजह है कि यह स्कूल अब दुनियाभर में शिक्षा के नए युग का प्रतीक बनता जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Trendy Labubu Dolls: लाबुबू डॉल्स बनीं नया फैशन स्टेटमेंट, मौनी से लेकर रिहाना तक सब हो रहीं दीवानी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?