Shubman Gill Lords Record : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अब तक कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली है.
Shubman Gill Lords Record : भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. इस बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में कप्तान शुभमन गिल निखर के आ रहे हैं. टेस्ट में अब तक उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इस कड़ी में वह डॉन ब्रैडमैन से लेकर सुनील गावस्कर तक को पीछे छोड़ कई नए रिकॉर्ड बना सकते हैं. पहले तो उन्होंने सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में 585 रन बना दिए, जिसमें 2 शतक और 1 दोहरा शतक शामिल है. अब टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है . अगर इस मुकाबले में शुभमन अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हैं तो कई रिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं.
सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका
बता दें कि कप्तान शुभमन गिल के पास इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका है. हालांकि, अभी तक सबसे रन बनाने का रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम है. डॉन ब्रैडमैन ने 88 साल पहले साल 1936-37 एशेज में 5 टेस्ट मैचों में 90 की औसत से 810 रन बनाए थे. वहीं, गिल को ये रिकॉर्ड तोड़ने के लिए महज 225 रनों की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: FIR On Yash Dayal : यौन शोषण मामले में फंसे Yash Dayal, दर्ज हुई FIR, लगे कई गंभीर आरोप
सुनील गावस्कर का ये रिकॉर्ड पर भी नजर

कप्तान शुभमन गिल के पास सुनील गावस्कर का भी एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ने का शानदार मौका है. बतौर कप्तान एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के पास है. उन्होंने साल 1978 से लेकर 1979 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 टेस्ट मैचों में कुल 732 रनों की पारी खेली है. इस रिकॉर्ड को तोड़ने से गिल सिर्फ 148 रन दूर हैं.

सबसे ज्यादा शतक लगाने का भी मौका
गौरतलब है कि शुभमन के पास एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाने का भी बेहतरीन मौका है. आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी क्लाइड वाल्कॉट ने साल 1955 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज में 5 शतक बनाए थे. हालांकि, गिल अभी तक 3 शतक जड़ चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Series Postponed: टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा स्थगित, BCCI ने जारी किया बयान; फैन्स हुए निराश
