Home शिक्षा 12वीं के बाद बिहार की इन टॉप 5 यूनिवर्सिटी में लें एडमिशन, नहीं होगी इधर-उधर पढ़ाई की टेंशन

12वीं के बाद बिहार की इन टॉप 5 यूनिवर्सिटी में लें एडमिशन, नहीं होगी इधर-उधर पढ़ाई की टेंशन

by Live Times
0 comment

Bihar Top 5 University: अगर आप 12वीं पास कर चुके हैं और आगे की पढ़ाई के लिए विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेना चाहते हैं तो बिहार के इन विश्वविद्यालयों में एडमिशन ले सकते हैं.

Bihar Top 5 University: देश को कई ऐसे अधिकारी मिलें हैं जो बिहार से तालुकात रखते हैं. ऐसा बोला जाता है कि ज्यादातर IAS बिहार से ही होते हैं. अगर आप भी 12वीं की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और आगे की पढ़ाई के लिए आप बिहार के विश्वविद्यालयों में ही प्रवेश लेना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए बिहार के टॉप 5 यूनिवर्सिटी की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां आप एडमिशन ले सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इनके बारे में.

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मौजूद है. इसकी स्थापना साल 1960 में की गई थी.
अगर आप इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो बता दें कि यहां पर किसी भी विषय में ग्रेजुएशन कर डिग्री हासिल कर सकते हैं. इस यूनिवर्सिटी में एमसीए, एमबीए, बीबीए, बायोटेक, इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री, बीएचएमएस, बीयूएमएस, बीसीए और बीएड, लॉ समेत कई विषयों की डिग्री ली जा सकती है.

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय भारत के बिहार में एक सार्वजनिक विश्वविद्यालय है. इसकी स्थापना साल 1972 में हुई थी और यह बिहार के दरभंगा में मौजूद है. अगर आप 12वीं के बाद से यहां पर एडमिशन लेना चाहते हैं तो यहां पर बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएड और एलएलबी में ग्रेजुएशन की डिग्री ले सकते हैं.

पटना यूनिवर्सिटी

पटना यूनिवर्सिटी की स्थापना साल 1917 में की गई थी. इसके साथ ही यह यूनिवर्सिटी उपमहाद्वीप का 7वां सबसे पुराना स्वतंत्र विश्वविद्यालय है. यहां पर आप कक्षा 12वीं के बाद बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएड, एलएलबी,बीसीए समेत कई अन्य विषयों में एडमिशन लेकर स्नातक की डिग्री हासिल कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें: ‘अंग्रेजी का बोलबाला है, लेकिन मराठी माध्यम से शिक्षा…’, भाषा विवाद पर क्या बोले SC के पूर्व जज?

मगध यूनिवर्सिटी

मगध विश्वविद्यालय की स्थापना साल 1962 में हुई थी. यह विश्वविद्यालय बिहार के बोधगया में मौजूद है जहां पर लाइब्रेरी और हॉस्टल की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. 12वीं के बाद आप यहां बीए, बीएससी, बीसीए, बीबीए, बीकॉम, डिप्लोमा आदि में ग्रेजुएशन की डिग्री ले सकते हैं.

तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी

तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी बिहार के भागलपुर में मौजूद है. इसकी स्थापना साल 1960 में हुई थी. 12वीं के बाद आप यहां से स्नातक की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं. आप यहां पर बीएससी, बीकॉम,बीसीए,बीए आदि विषयों में पढ़ाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: वैल्यू एजुकेशन का स्टूडेंट्स और टीचर्स पर दिख रहा पॉजिटिव असर, सीएम प्रमोद सावंत ने की तारीफ

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?