Mango City : आम फलों का राजा है. इसे हर कोई पसंद करता है. इस दौरान कई वैरायटी के आम मार्केट में मिल जाते हैं. लेकिन क्यो आपको मालूम है कि Mango City नाम की भी जगह है.
Mango City : गर्मियों के समय में कई तरह के आम मार्केट में मिलते हैं. इनमें चौंसा और लंगड़ा आम शामिल है. वैसे तो जुलाई- अगस्त के बाद से आम मिलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि भारत से बड़ी मात्रा में आम की सप्लाई विदेशों में भी की जाती है. आम खाने के शौकीन लोग इसे लेकर सारी जानकारी रखते हैं. इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस शहर को Mango City कहा जाता है.
इस शहर को कहते हैं मैंगो सिटी
उत्तर प्रदेश के लखनऊ और पश्चिम बंगाल के मालदा शहर को मैंगो सिटी के नाम से जाना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन दोनों जगहों से आम दुनियाभर के देशों में जाता है. लखनऊ के दशहरी आम और मालदा के लंगड़ा आम सबसे ज्यादा फेमस हैं.
लखनऊ का दशहरी
नवाबों का शहर लखनऊ में मिलने वाला दशहरी आम सिर्फ यूपी में ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया में फेमस है. ये खाने में बेहद मीठे होते हैं. लखनऊ के दशहरी आम का साइज में थोड़ा बड़े होते हैं. अगर आपको आम खाने का शौक है तो एक बार आप लखनऊ के दशहरी आम का स्वाद जरूर चखें.
मालदा का लंगड़ा
इसके अलावा वेस्ट बंगाल के मालदा में लंगड़ा आम बहुत अच्छे मिलते हैं. लंगड़ा आम जुलाई के महीने में सबसे ज्यादा बिकते हैं. ये आम ऊपर से हरा लेकिन अंदर से येलो और मीठे होते हैं. भारत के इस आम की डिमांड अमेरिका और कनाडा में भी है.
यह भी पढ़ें: Tamatar Recipe : बिना लहसून-प्याज के घर पर बनाए सेव टमाटर की सब्जी, टेस्ट में लगेगा मसालेदार स्वाद का चस्का
