Stylish Organza Dupattas: हल्के, ट्रेंडी और स्टाइलिश ऑर्गेंजा दुपट्टे आपके पूरे सूट लुक को बदल सकते हैं. ऐसे में आज आपके लिए उनके 6 डिज़ाइन लेकर आए हैं, जो आपके फेस्टिव वॉर्डरोब की शान बन सकते हैं.
26 July, 2025
Stylish Organza Dupattas: दुपट्टा हमेशा से कुर्ता लुक का अहम हिस्सा रहा है, लेकिन जब बात रॉयल दिखने की आती है, तो ऑर्गेंजा दुपट्टों का जलवा किसी से कम नहीं. लाइटवेट, शाइनिंग और ग्रेसफुल फैब्रिक की वजह से ये ऑर्गेंजा दुपट्टे किसी भी सिंपल सलवार सूट, अनारकली या लहंगे को स्टाइलिश लुक दे सकते हैं. त्योहारों, शादी या किसी खास फंक्शन में इन्हें स्टाइल करना काफी आसान भी रहता है. साथ ही ये हर आउटफिट को प्रीमियम टच देते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए 6 ट्रेंडी ऑर्गेंजा दुपट्टों के डिज़ाइन लेकर आए हैं, जो आपके एथनिक लुक को क्लासी बना देंगे.

फ्लोरल प्रिंट
कलरफुल फ्लोरल प्रिंट वाले ऑर्गेंजा दुपट्टा आपके सिंपल सूट को भी गॉर्जियस बना देते हैं. इस तरह का सूट लुक खासकर दिन के फंक्शन के लिए परफेक्ट रहता है. इस फेस्टिव सीजन आप भी इन्हें ट्राई करें.

ज़री बॉर्डर
गोल्डन या सिल्वर ज़री बॉर्डर वाला ऑर्गेंजा दुपट्टा आपके ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा देगा. इसे आप शादी या फेस्टिव आउटफिट के साथ स्टाइल करेंगी तो कमाल लगेंगी. आने वाले वेडिंग सीजन में ऐसा लुक क्रिएट करें.

एम्ब्रॉयडरी दुपट्टा
फाइन थ्रेड वर्क या मिनी मोती वाली कढ़ाई वाले एम्ब्रॉयडरी ऑर्गेंजा दुपट्टे आपको रिच लुक देते हैं. इस तरह के खूबसूरत डिज़ाइन पार्टी और रिसेप्शन के लिए भी शानदार ऑप्शन है. इस तरह का हैवी सूट आपको एलिगेंट लुक देगा.
यह भी पढ़ेंः शादी, त्योहार या हो कोई खास फंक्शन, ये 6 सिंपल फुल हैंड मेहंदी डिज़ाइन आपके लुक को बना देंगे और भी रॉयल

ओम्ब्रे शेड
दो रंगों के ग्रेडिएंट मिक्स वाले ओम्ब्रे ऑर्गेंजा दुपट्टे भी काफी ट्रेंड में हैं. इन शेड्स के लहंगे भी मॉर्केट में काफी फेमस हैं. आप भी मॉडर्न और एथनिक स्टाइल का परफेक्ट ब्लेंड चाहती हैं, तो ओम्ब्रे शेड ऑर्गेंजा दुपट्टा सूट के साथ कैरी करें. इसके साथ आप लाइट जूलरी भी पहने.

सीक्विन वर्क
शाइनी सीक्विन डिटेलिंग वाले दुपट्टे आपके सिंपल सूट को भी खास बना सकते हैं. ऐसे में आप फेस्टिव इवनिंग लुक के लिए सूट के साथ बढ़िया सा सीक्विन वर्क ऑर्गेंजा दुपट्टा कैरी करें. ये किसी भी सिंपल कुर्ती या लहंगे को ग्लैमरस बना देंगे.

हैंडपेंटेड दुपट्टा
हैंडपेंटेड डिजाइन वाले दुपट्टे काफी यूनीक और आर्टिस्टिक लुक देते हैं. ये दुपट्टे आपको भीड़ से अलग और काफी स्टाइलिश दिखाते हैं. कहने का मतलब ये है कि हैंडपेंटेड ऑर्गेंजा दुपट्टे आपके किसी भी आउटफिट को रॉयल बना सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः ट्रेडिशनल वियर के साथ कांच की चूड़ियों का कॉम्बिनेशन लगता है कमाल, त्योहार पर पहनकर आप भी लगेंगी बवाल
