Romantic Movies for Monsoon: जब बारिश की बूंदें आपकी खिड़की पर दस्तक दें, तो इन 5 रोमांटिक बॉलीवुड फिल्मों को जरूर देखें. इन्हें देखते हुए आपका मॉनसून और हसीन गुजरेगा.
29 July, 2025
Romantic Movies for Monsoon: बरसात का मौसम और रोमांस का पुराना रिश्ता है. बॉलीवुड ने भी इस खूबसूरत कॉम्बिनेशन को सिल्वर स्क्रीन पर कई बार उतारा है. जब बाहर मूसलधार बारिश हो रही हो और हाथ में गर्म चाय का कप हो, तब उन लम्हों को ये रोमांटिक फिल्में और खास बना देती हैं. अगर आप भी मॉनसून सीज़न को और खूबसूरत बनाना चाहते हैं, तो नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो जैसे अलग अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद ये 5 रोमांटिक फिल्में जरूर देखें.

कल हो ना हो
इस लिस्ट में शाहरुख खान की फिल्में सबसे ज्यादा मिलेंगी. हों भी क्यों ना, वो किंग ऑफ रोमांस जो हैं. खैर, साल 2003 में रिलीज हुई शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘कल हो ना हो’ भी मॉनसून सीजन में देखने के लिए बेस्ट मूवी है. इस फिल्म में जब नैना (प्रीति जिंटा) बारिश में भीगती हुई अपने प्यार का इज़हार करने आती है, तब अमन (शाहरुख खान) उसका दिल तोड़ देता है. एक मरता हुआ दिल एक धड़कते दिल के लिए प्यार ढूंढ़ता है. कैसे, ये जानने के लिए आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर कभी भी देख सकते हैं. इस रोमांटिक फिल्म में सैफ अली खान और जया बच्चन भी खास रोल में हैं.

कुछ कुछ होता है
साल 1998 में रिलीज हुई शाहरुख़ खान, काजोल और रानी मुखर्जी की आइकॉनिक फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ नेटफ्लिक्स के साथ साथ अमेजन प्राइम वीडियो पर भी स्ट्रीम हो रही है. सालों पहले रिलीज हुई इस रोमांटिक फिल्म के गाने और डायलॉग आज भी हिट हैं.
यह भी पढ़ेंः Avatar: Fire and Ash का ट्रेलर हुआ रिलीज़, जेम्स कैमरन की नई फिल्म में शुरू होगा पेंडोरा का नया चैप्टर

हम तुम
रानी मुखर्जी और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘हम तुम’ साल 2004 में रिलीज हुई थी. ‘जनवरी में बारिश?’ इस डायलॉग से शुरू होती ये फिल्म बारिश और रोमांस का परफेक्ट कॉम्बो है. फिल्म दिखाती है कि जब प्यार होता है, तो मौसम खुद बदल जाता है. इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में सैफ और रानी के अलावा ऋषि कपूर और किरण खेर जैसे स्टार्स भी हैं. आप इस फिल्म को घर बैठे कभी भी अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.

दिल तो पागल है
शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर स्टारर लव ट्रायंगल फिल्म ‘दिल तो पागल है’ भी इस लिस्ट में शामिल है. फिल्म का ‘चक धूम धूम’ गाना आज भी बरसात में खूब पसंद किया जाता है. वैसे तो ये फिल्म आपने देख ली होगी, लेकिन नहीं देखी है तो आज ही अमेजन प्राइम पर जाकर देख लें.

चमेली
बारिश की रात और एक अनजान मुलाक़ात की कहानी को फिल्म ‘चमेली’ में शानदार तरीके से दिखाया गया है. साल 2004 में रिलीज हुई इस फिल्म में राहुल बोस और करीना कपूर लीड रोल में हैं. ‘भागे रे मन’ गाना उस वक्त भी खूब हिट हुआ था और आज भी हिट है. आप इस फिल्म को भी नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ेंःAjay Devgn की Son of Sardaar 2 से पहले, देखिए हंसी से लोटपोट करने वाली ये 5 सुपरहिट फिल्में
