Old School Blouse Designs:साउथ इंडियन एक्ट्रेसेज़ की खूबसूरती के करोड़ों लोग दीवाने हैं. यही वजह है कि आज आपके लिए उनके क्लासिक साड़ी लुक्स लाए हैं. आप भी ब्लाउज़ डिज़ाइन के लिए इन हसीनाओं से आइडिया ले सकते हैं.
4 August, 2025
Old School Blouse Designs: साउथ इंडियन एक्ट्रेसेस न सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, बल्कि वो अपनी खूबसूरती से भी करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. उनका स्टाइल और फैशन सेंस भी काफी पॉपुलर है. खासकर इन हसीनाओं का साड़ी लुक फैन्स काफी पसंद करते हैं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कुछ पॉपुलर एक्ट्रेसेस अभी भी अपनी जड़ों से मज़बूती से जुड़ी हुई हैं. वहां का कल्चर इनके आउटफिट्स में भी झलकता है. ऐसे में आज हम आपके लिए साउथ की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस के साड़ी लुक्स लेकर आए हैं. साड़ी के साथ उन्होंने बेहतरीन ओल्ड स्कूल ब्लाउज़ कैरी किए हैं. आप भी यहां से ब्लाउज डिज़ाइन्स के आइडिया ले सकते हैं.

क्लोज़्ड नेक ब्लाउज़
बेबी जॉन से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश कई बार साड़ी के साथ बंद गले वाले ब्लाउज़ पहने नज़र आईं. 70s का ये ब्लाउज फैशन फिर से ट्रेंड में है. कम से कम बॉडी एक्सपोज़र और रॉयल फिनिश इन ब्लाउज को हर जगह के लिए परफेक्ट बनाते हैं.

एल्बो स्लीव ब्लाउज़
सामंथा रूथ प्रभु का स्टाइल लाखों लड़कियों के लिए इंस्पिरेशन बन चुका है. उनका ये साड़ी लुक भी आपको जरूर पसंद आएगा. उन्होंने साड़ी के साथ वी नेकलाइन और एल्बो लेंथ स्लीव्स वाला ब्लाउज़ पहना था. आपको भी रेट्रो लुक चाहिए, तो सिंपल साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज स्टाइल करें.

पफ स्लीव ब्लाउज़
नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में माता सीता का रोल करने वालीं साई पल्लवी के सिंपल साड़ी लुक हमेशा परफेक्ट रहते हैं. साड़ी के साथ पफी स्लीव वाले ब्लाउज़ ट्रेडिशनल बंगाली टच देते हैं. फेस्टिव सीजन में आप भी इस तरह का साड़ी लुक कैरी करें.
यह भी पढ़ेंः यंग लड़कियों के लिए 6 बेहतरीन सलवार सूट डिज़ाइन, ऑफिस लुक के लिए मिलेगा स्टाइल और कंफर्ट का कॉम्बिनेशन

स्लीवलेस ब्लाउज
साउथ की सुपरस्टार नयनतारा के क्लासी लुक्स हर किसी को उनका फैन बना देते हैं. यहां वो गोल्डन कलर की साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं, जिसे उन्होंने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना था. नयनतारा का ये लुक 80s के दशक की बॉलीवुड हसीनाओं की याद दिलाता है.

राउंड नेक ब्लाउज़
‘पोन्नियिन सेलवन’ स्टार तृषा कृष्णन का ये साड़ी लुक ट्रेडिशनल फंक्शन्स के लिए परफेक्ट है. उन्होंने अपनी सिंपल साड़ियों को हाई नेक ब्लाउज़ के साथ कैरी किया है. रॉयल और ट्रेडिशनल लुक के लिए इस तरह के ब्लाउज परफेक्ट लगते हैं.

थ्रेडवर्क ब्लाउज़
अगर आप मिनिमल ब्लिंग लुक चाहती हैं, तो फिर पूजा हेगड़े की तरह साड़ी को थ्रेडवर्क वाले ब्लाउज़ के साथ कैरी करें. इस तरह का ब्लाउज सिंपल साड़ियों को भी ग्लैमरस बना देता है.
यह भी पढ़ेंःखूबसूरती और नज़ाकत का कॉम्बिनेशन, हर लड़की के वॉर्डरोब के लिए बेस्ट हैं ये 6 चिकनकारी कुर्ती डिज़ाइन्स
