महाकुंभ के दौरान लोगों ने यह देखा होगा कि दुनिया भर से 66 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालु अपने खर्च पर आए थे. पूरी दुनिया वहां थी. लेकिन कांग्रेस और समाजवादी पार्टी असहज थी.
Saharanpur (UP): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी भारत के सनातन धर्म के प्रति बढ़ती वैश्विक श्रद्धा और देश के सांस्कृतिक पुनरुत्थान से परेशान हैं. सहारनपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि विपक्ष को भारत की आध्यात्मिक विरासत पर कोई गर्व नहीं है. कहा कि आपने महाकुंभ के दौरान यह देखा होगा कि दुनिया भर से 66 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालु अपने खर्च पर आए थे. पूरी दुनिया वहां थी. लेकिन कांग्रेस और समाजवादी पार्टी असहज थीं. वे इस बात से परेशान थे कि सनातन धर्म का गौरव इतना बढ़ रहा है. स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 381 करोड़ रुपये की 15 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि इन दलों का देश की विरासत से कभी कोई भावनात्मक जुड़ाव नहीं रहा.
राहुल और अखिलेश की गरीबों से कोई सहानुभूति नहीं
उन्होंने कहा कि उनकी सहानुभूति न तो गरीबों के साथ है और न ही युवाओं के साथ. उन्हें भारतीय सभ्यता और संस्कृति पर गर्व नहीं है. भाजपा नेता ने कांग्रेस पर मालेगांव विस्फोट मामले में हिंदू नेताओं को फंसाने की कोशिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान उन्होंने हिंदू संतों और नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने की साजिश रची और उन्हें आतंकवादी करार देने का जानबूझकर प्रयास किया. यह केवल राजनीतिक प्रतिशोध नहीं था, यह एक ऐसा कृत्य था जो देशद्रोह की श्रेणी में आता है. उन्होंने कहा कि आज सारे तथ्य सामने आ रहे हैं. कांग्रेस और उसके सहयोगी आतंकवाद के प्रति नरम थे, लेकिन राष्ट्रवादियों के प्रति क्रूर. यह राष्ट्रवादी संगठनों को नष्ट करने का एक प्रयास था. यह अपने आप में राष्ट्र के विरुद्ध एक प्रकार की आतंकवादी गतिविधि थी.
समाज के हर वर्ग तक पहुंच रहा लाभ
योगी आदित्यनाथ ने यह भी दावा किया कि यूपीए सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि राम और कृष्ण का कभी अस्तित्व ही नहीं था. यूपीए सरकार ने उन्हें मिथक कहा. आप उनसे क्या उम्मीद कर सकते हैं जो हमारे सांस्कृतिक प्रतीकों के अस्तित्व को ही नकारते हैं? मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी उत्तर प्रदेश का उपेक्षित इलाका रहे सहारनपुर ने भाजपा की “डबल इंजन” सरकार के कार्यकाल में कायापलट देखा है. उन्होंने दावा किया कि पहले लोग निराशा और अवसरों की कमी के कारण इस क्षेत्र को छोड़ रहे थे. लेकिन आज वही सहारनपुर विरासत और प्रगति का प्रतीक बन रहा है. उन्होंने सपा का नाम लिए बिना आरोप लगाया कि उसने सरकारी योजनाओं का लाभ यादव परिवार तक ही सीमित रखा. आज, लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंच रहा है. आदित्यनाथ ने सरकार की एक जिला, एक उत्पाद पहल के तहत स्थानीय उत्पादन और स्वदेशी वस्तुओं को प्रोत्साहित किया और चीनी उत्पादों के उपयोग के खिलाफ चेतावनी दी.
ये भी पढ़ेंः चुनाव से पहले बिहार में युवाओं को लुभाने के लिए नीतीश ने फेंका ये दांव, नौकरियों में महिलाओं को इतना कोटा
