Movies Celebrate Single Mothers: मां सिर्फ एक शब्द नहीं, पूरी दुनिया है. जब वो खुद के दम पर अपनी दुनिया को चलाती है, तो कहानी बन जाती है. हिंदी सिनेमा ने भी इन कहानियों को खूबसूरती से पर्दे पर उतारा गया है.
4 August, 2025
Movies Celebrate Single Mothers: हम सालों से सुनते आ रहे हैं कि सिनेमा समाज का आईना है. शायद ही कोई ऐसा मुद्दा या जॉनर हो, जिसे बॉलीवुड ने छुआ न हो. इन्हीं में से एक है सिंगल मदरहुड. एक ऐसा टॉपिक जिस पर अक्सर सवाल उठाए जाते हैं. हालांकि, हिंदी फिल्मों ने सिंगल मदर्स के इमोशन, पावर और प्राइड को कई बार शानदार तरीके से सिल्वर स्क्रीन पर दिखाया है. ऐसे में आज हम आपके लिए उन 5 बेहतरीन हिंदी फिल्मों की लिस्ट लाए हैं, जिनमें एक्टर्स ने सिंगल मदर्स को खूबसूरती से जिया है.

पा
साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म पा में विद्या बालन ने एक मज़बूत सिंगल मदर डॉक्टर विद्या का किरदार निभाया है. वो अपने बेटे ‘औरो’ की बीमारी के बावजूद उसे एक नॉर्मल लाइफ देने की कोशिश करती है. आर बालकी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने उनके बेटे का रोल किया है और अभिषेक ने पति का. ये फिल्म मां बेटे के रिश्ते की गहराई को बेहद इमोशनल अंदाज में दिखाती है.

मदर इंडिया
साल 1957 में रिलीज हुई हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्म मदर इंडिया भी सिंगल मदर के स्ट्रगल की कहानी है. इसमें नरगिस के किरदार ‘राधा’ को भला कौन भूल सकता है? नरगिस के अलावा फिल्म में सुनील दत्त और राजेंद्र कुमार भी लीड रोल में हैं. ये फिल्म सिंगल मदर के आत्म-सम्मान और बलिदान की गाथा है जो आज भी लोगों को इंस्पायर करती है.
यह भी पढ़ेंः बॉक्स ऑफिस पर छाया Son of Sardaar 2 का जलवा, तीसरे दिन की कमाई ने छुड़ाए Dhadak 2 के पसीने

सलाम वेंकी
काजोल और विशाल जेठवा स्टारर फिल्म सलाम वेंकी साल 2022 में रिलीज हुई थी. काजोल ने इसमें विशाल (वेंकी) की मां सुजाता का रोल किया है. सुजाता एक ऐसी मां है जो अपने बेटे की इच्छा मृत्यु के अधिकार के लिए सोसाइटी और कानून से लड़ती है. सिंगल मदर पर बनी ये भी एक बेहतरीन फिल्म है.

निल बटे सन्नाटा
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म निल बटे सन्नाटा भी सिंगल मदर्स पर बनी एक शानदार मूवी है. इसमें स्वरा भास्कर, रिया शुक्ला, पंकज त्रिपाठी और रत्ना पाठक शाह जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. इस फिल्म में स्वरा ने एक मेड का रोल किया है जो अपनी बेटी को पढ़ा लिखाकर काबिल बनाना चाहती है. ये फिल्म एजुकेशन और मां के सपनों की कहानी है.

कल हो ना हो
शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म कल हो ना हो में जया बच्चन ने सिंगल मदर जेनिफर का रोल किया है. जेनिफर एक ऐसी मां है जो न्यू यॉर्क में फाइनेंशियल के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ में भी स्ट्रगल कर रही होती है.
यह भी पढ़ेंः 6 बॉलीवुड हॉरर फिल्में जो उड़ा देंगी आपकी रातों की नींद, ले जाएंगी आपको खौफ की अपनी अलग दुनिया में
