Stock Market Latest Update : कारोबार के दूसरे दिन शेयर बाजार की शुरुआत लाल रंग के साथ हुई है. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट आई है.
Stock Market Latest Update : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से रूस से तेल खरीद पर भारत पर हाई टैरिफ लगाने की धमकी के बाद कारोबार के दूसरे दिन शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. इस बीच सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल रंग के निशान पर ट्रेड करते दिखे हैं. सेंसेक्स 315.03 अंक गिरकर 80,703.69 के लेवल पर आ गया. वहीं, निफ्टी 41.80 अंक फिसलकर 24,680.95 अंक पर व्यापार करते दिखे हैं.
इन शेयरों में गिरावट
इस दौरान सेंसेक्स की कंपनियों में BEL, HDFC बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ICICI बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अडानी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, मारुति, भारतीय स्टेट बैंक, HCL टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, टाइटन, NTPC और बजाज फाइनेंस के शेयरों में उछाल आया है.
ट्रंप के पोस्ट से शेयर्स धड़ाम
यहां पर आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत और रूस के तेल व्यापार को लेकर हमला कर रहे हैं.
इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि मैं रूसी तेल खरीदने पर भारत पर अमेरिकी टैरिफ में बढ़त करूगा. अगर वह अपनी बात पर अड़े रहे, तो भारत-अमेरिका संबंधों में और तनाव बढ़ेगा और अमेरिका को भारत के निर्यात पर इसका असर पहले से कहीं ज्यादा बुरा हो सकता है. हालांकि, बता दें कि अमेरिका खुद भी रूस के साथ कारोबार कर रहा है.
यह भी पढ़ें: Share Market: शेयर बाजार पर ट्रंप टैरिफ का दिखा असर, मचा हाहाकार; जानें मार्केट की लेटेस्ट अपडेट
एशियाई बाजारों में पॉजिटिव
वहीं, एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई का SSE कम्पोजिट इंडेक्स, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्केई 225 भी पॉजिटिव दिखें.
अमेरिकी बाजार में आई तेजी
गिरावचट के बीच में अमेरिकी बाजार में सोमवार को तेजी देखी गई थी. बेंचमार्क एसएंडपी 500 (S&P 500) 1.5 फीसदी की बढ़त हुई. जबकि ब्लू-चिप डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज के शेयरों में 1.3 फीसदी की रफ्तार पकड़ी है.
यह भी पढ़ें: Market Decline : ट्रंप के नए टैरिफ के बीच मार्केट हुई धड़ाम, बातचीत से बन सकती है बात
