Mallikarjun Kharge News : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराने के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने BJP पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह लोग सत्ता में बने रहने के लिए किसी भी हद जा सकते हैं.
Mallikarjun Kharge News : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कांग्रेस मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी और अजय माकन समेत कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. इस दौरान खरगे ने वहां पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए आज का दिन खास है, क्योंकि हम अपने नए स्थायी मुख्यालय पर तिरंगा फहरा रहे हैं. दूसरी तरफ उन्होंने शुक्रवार को सत्तारूढ़ BJP पर निशाना साधा और कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए अनैतिकता की किसी भी हद जाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने यह भी दोहराया कि देश भर में चुनावों को लेकर कई तरह की गड़बड़ियां सामने आ रही हैं.
विपक्ष के वोट काटे जा रहे : खरगे
मल्लिकार्जुन खरगे ने इंदिरा भवन स्थित कांग्रेस मुख्यालय में आरोप लगाया कि बिहार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के नाम पर खुलेआम विपक्ष के वोट काटे जा रहे हैं. साथ ही जीवित लोगों को मृत घोषित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि BJP को 65 लाख लोगों के वोट काटे जाने पर कोई आपत्ति नहीं है, यह दर्शाता है कि SIR प्रक्रिया से किसको सबसे ज्यादा फायदा है. बिहार मतदाता सूची में संशोधन के कांग्रेस के विरोध पर कहा कि यह चुनाव जीतने की लड़ाई नहीं है, बल्कि भारत के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करने की लड़ाई है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अब सत्ताधारी पार्टी सत्ता में बने रहने के लिए अनैतिकता की किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है.
सर्वोच्च न्यायालय के हम आभारी
खरगे ने कहा कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता इसी बात से समझी जा सकती है कि वह इस बात को बताने के लिए तैयार नहीं है कि किन लोगों के वोट काटे जा रहे हैं और वह इस कार्य को किस आधार पर कर रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के आभारी हैं कि जिसने जनता की आवाज को सुना और चुनाव आयोग को ऑर्डर दिया कि वह मतदाता सूची को सार्वजनिक करे. साथ ही इन सब प्रक्रिया में सबसे ज्यादा आश्चर्यजनक बात है कि सत्ताधारी दल को 65 लाख लोगों के वोट काटे जाने पर कोई आपत्ति नहीं है और इससे पता चलता है कि इस प्रक्रिया से सबसे ज्यादा फायदा किसको मिलने वाला है.
इसके अलावा खरगे ने यह भी दावा किया कि ED और CBI जैसी सेंट्रल एजेंसियां विपक्षी दलों के नेता के खिलाफ खुलेआम इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसको देश की सर्वोच्च अदालत ने आईना दिखाने का काम किया है. दूसरी तरफ भारत ने गुटनिरपेक्षता से पाया विशेष स्थान भी खो दिया है. एक समय हम विकासशील देशों की आवाज हुआ करते थे लेकिन आज हमारे पास कोई नहीं बचा है.
यह भी पढ़ें- Kishtwar अब तक 46 लोगों की मौत, तबाही का खौफनाक दास्तान; थम उठी लोगों की सांसे
