Home मनोरंजन War 2 ने तोड़ा एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड, विक्की कौशल की Chhaava और अहान पांडे की Saiyaara को छोड़ा पीछे

War 2 ने तोड़ा एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड, विक्की कौशल की Chhaava और अहान पांडे की Saiyaara को छोड़ा पीछे

by Preeti Pal
0 comment
War 2

War 2 Advance Booking: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की ‘वॉर 2’ ने एडवांस बुकिंग के मामले में इस साल की 2 सबसे बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.

15 August, 2025

War 2 Advance Booking: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म ने पहले ही साल 2025 के सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग कलेक्शन का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. यशराज फ्लिम्स की स्पाई थ्रिलर ‘वॉर 2’ ने विक्की कौशल की ‘छावा’ (Chhaava), अहान पांडे की ‘सैयारा’ (Saiyaara), सलमान खान की ‘सिकंदर’ (Sikandar) और अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ (Housefull 5) जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.

एडवांस बुकिंग में टूटे रिकॉर्ड

‘वॉर 2’ (War 2) की एडवांस बुकिंग 10 अगस्त को ओपन हो चुकी थी. देखते ही देखते धड़ाधड़ टिकटों की बिक्री शुरू हो गई. फिल्म के यू/ए सर्टिफिकेट, सुपरहिट फ्रैंचाइज़ी और मास अपील ने ‘वॉर 2’ को इस साल की सबसे हाई-एर्निंग फिल्म बना दिया. तेलुगु वर्ज़न की बुकिंग 12 अगस्त से शुरू हुई, और यहां भी एडवांस टिकटों की बिक्री में रिकॉर्ड टूट गए.

यह भी पढ़ेंः War 2 Review: ऋतिक का करिश्मा, जूनियर NTR का जलवा और अयान मुखर्जी का स्पाई गेम, एक्शन लवर्स के लिए शानदार तोहफ़ा

एडवांस बुकिंग का आंकड़ा

अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ‘वॉर 2’ (War 2) ने देशभर में 5,17,356 टिकट बेचकर 14.06 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इसके पहले, विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की ‘छावा’ (Chhaava) ने 4,87,789 टिकट बेचकर 13.79 करोड़ रुपये कमाए थे. अहान पांडे की सुपरहिट फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) की एडवांस बुकिंग से 9.39 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ. वहीं, अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ (Housefull 5) ने 8.02 करोड़ और ‘सितारे ज़मीन पर’ (Sitaare Zameen Par) ने 3.31 करोड़ रुपये की कमाई की.

सबसे आगे वॉर 2

इन आंकड़ों के साथ, ‘वॉर 2’ इस साल की एडवांस बुकिंग में सबसे आगे है. अब इंडिपेंडेंस डे वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश रहेगा. ‘वॉर 2’ और रजनीकांत (Rajinikanth) की ‘कुली’ (Coolie) एक साथ रिलीज़ हुई है. जहां ‘वॉर 2’ को ज्यादा स्क्रीन और फैमिली-फ्रेंडली CBFC सर्टिफिकेट का फायदा मिला, तो वहीं ‘कुली’ ने एडवांस बुकिंग में पहले ही ज़बरदस्त कमाई कर ली है. इसके अलावा ओवरसीज मार्केट में भी रजनीकांत की फिल्म की मजबूत पकड़ बन चुकी है.

यह भी पढ़ेंः Independence Day 2025: ये 6 देशभक्ति गाने बनाएंगे आपका 15 अगस्त और भी खास

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?