Delhi-NCR Weather Update : दिल्ली-NCR में भारी बारिश के बाद से फिर उमर भरी गर्मी ने परेशान किया है. हालांकि, मौसम विभाग ने आज जन्माष्टमी के मौके पर बारिश की संभावना जताई है.
Delhi-NCR Weather Update : देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में जन्माष्टमी के मौके पर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, भारी बारिश के बाद से उमस ने लोगों को परेशान कर दिया था. लेकिन आज हल्की बारिश हो सकती है. राजधानी के अलावा उत्तर भारत के कई राज्यों में भा बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पहाड़ी इलाकों के लिए भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है.
IMD ने जारी किया अलर्ट
इस दौरान IMD ने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत पूरे NCR में हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने की उम्मीद जताई है. मौसम विभाग की माने तो 21 अगस्त तक राजधानी में गरज के साथ बारिश हो सकती है. इसके साथ ही यूपी, पंजाब, उत्तराखंड और हरियाणा में आज भारी बारिश हो सकती है. लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पहाड़ी राज्यों में लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ गया है.
मुबंई की हालात हुई खराब
आर्थिक राजधानी मुंबई में शुक्रवार देर रात से भारी बारिश हो रही है. अंधेरी, कुर्ला और चेंबूर जैसे इलाकों की हालात बहुत खराब है. बारिश के कारण लोग ऑफिस जाने के लिए लेट हो रहे हैं तो, वहीं कई सड़कों से लेकर रेलवे ट्रेक तक हर जगह पानी भरा हुआ है.
IMD की माने तो 16 और 17 अगस्त को मुंबई और ठाणे में भारी बारिश की उम्मीद है. यहां पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तराखंड की हालत हुई खराब
वहीं, मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों के लिए भी अलर्ट जारी कर दिया है. ऐसे में IMD ने उत्तराखंड के देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. शनिवार यानी आज इस राज्यों में जमकर बारिश हो सकती है. साथ ही उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, चंपावत और पौड़ी में चेतावनी जारी की गई है.
यह भी पढ़ें: Cloud Burst : किश्तवाड़ में बादल फटने से भारी तबाही, 46 लोगों की मौत; जांच और बचाव कार्य जारी
मौसम विभाग की सलाह
इस दौरान मौसम विभाग ने बिजली चमकने और तेज बारिश के चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. वहीं, रविवार को भी जोरदार बारिश हो सकती है.
यूपी का बदलता मिजाज
इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कहीं बारिश ने लोगों को परेशान किया है तो लोग कहीं उमस से परेशान हैं. मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों तक लोगों को बारिश से राहत मिलेगी. हालांकि, जन्माष्टमी की वजह से कई जगहों पर बादल बरस सकते हैं. वहीं, लखनऊ में लोगों को शुक्रवार को उमस का सामना करना पड़ा है. लेकिन रात के समय बारिश होने से लोगों को राहत मिली है.
यह भी पढ़ें: आज फिर छाए दिल्ली के आसमान में बादल, बारिश से मौसम हुआ कूल-कूल; छुट्टियों का मजा ले रहे लोग
