PM Modi Appeal To Opposition : पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से यह पद खाली था. ऐसे में NDA ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है और साथ ही विपक्षी दल से ये अपील की है.
PM Modi Appeal To Opposition : उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए NDA ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से यह पद खाली था. ऐसे में उन्होंने इस पद के लिए सीपी राधाकृष्णन के नाम का एलान किया है.
इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी दलों से अपील की है और कहा है कि राधाकृष्णन को अपना समर्थन दें. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गठबंधन के शीर्ष नेताओं ने सम्मानित किया और कहा कि राधाकृष्णन जल्द ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
बैठक के बाद हुआ बड़ा एलान
यहां पर आपको बता दें कि मंगलवार को हुई NDA की संसदीय दल की बैठक के बाद से केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष समेत सभी सांसदों से उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के नाम पर मुहर लग गई है. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष से समर्थन करने की अपील की है.
पीएम मोदी ने कराया परिचय
रिजिजू ने आगे बताया कि संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने सदन के नेताओं को सीपी राधाकृष्णन का परिचय कराया. इस दौरान NDA के सांसदों, सदन के नेताओं ने सीपी राधाकृष्णन जी का स्वागत किया, उन्हें बधाई दी और पीएम का आभार व्यक्त किया.
यह भी पढ़ें: Pooja Pal ने CM योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, क्या यह है नए बदलाव की सुगबुगाहट?
विपक्ष ने दिया बयान
इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने NDA की ओर से महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर कहा कि INDIA गठबंधन के लोगों ने भी मिलकर कुछ तय किया है, बहुत जल्द आपको इसके बारे में जानकारी मिलेगी.
NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने की तारीफ
इसके साथ ही NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि सीपी राधाकृष्णन बहुत अच्छे इंसान हैं, वह महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में भी काम कर चुके हैं. उनका लंबा सार्वजनिक जीवन रहा है और साथ ही वह दो बार लोकसभा सदस्य रहे हैं. वह एक भले और अच्छे व्यक्ति हैं. भारत जैसे बड़े देश में आज तमिलनाडु का भी प्रतिनिधित्व मिल रहा है, जिसका स्वागत किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: दिल्लीवासियों को PM Modi का तोहफा, द्वारका एक्सप्रेसवे और UER-II का किया उद्घाटन
